धौलपुर.जिले के कोतवाली थाना इलाके में नेशनल हाईवे 3 स्थित वॉटर पार्क चौराहे पर बस में से उतर रहे दो युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में 35 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
धौलपुर में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई दुर्घटना को देख मौके पर स्थानीय लोग की भीड़ जमा हो गई. जिन्होंने हादसे की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस घायल को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर ले गई. जहां से घायल की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार देकर जयपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. वहीं, मृतक के शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.
जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ निवासी 35 वर्षीय श्याम कुमार और 30 वर्षीय ईश्वर सिंह सोमवार को बस में सवार होकर जम्मू जा रहे थे. बस ने शहर के वॉटर पार्क चौराहे पर एक ढ़ाबे के सामने जलपान के लिए स्टॉपेज लिया. इसी दौरान बस से उतर रहे दोनों युवकों को ग्वालियर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया.
ये भी पढ़ेंःपंचायत चुनाव: धौलपुर में गांव की सरकार चुनने के लिए मतदाताओं में भारी जोश, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग भूले
बता दें कि, घटना के बारे में पुलिस ने परिजनों को अवगत करा दिया है. छत्तीसगढ़ से परिजनों के आने के बाद मृतक का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. वहीं, पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.