धौलपुर. जिले के सैंपऊ थाना इलाके के गांव दोनारी में मंगलवार रात मकान की छत धराशाई होने से 3 लोग घायल हो गए थे. जिसमें से 45 वर्षीय व्यक्ति ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. स्थानीय पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर सैपऊ राजकीय चिकित्सालय के शव गृह में रखवाया. जहां परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. वहीं हादसे में घायल हुए दो युवकों का जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में उपचार किया जा रहा है.
गौरतलब है कि मंगलवार रात सैंपऊ थाना इलाके के गांव में दोनारी पक्के मकान की छत अचानक भरभरा कर ढह गई. जिसके मलबे के नीचे 45 वर्षीय जगदीश, 25 वर्षीय हरेंद्र और 18 वर्षीय सोनू दब गए. घायलों को परिजनों ने जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया था, लेकिन 45 वर्षीय जगदीश की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने जयपुर सवाई मानसिंह अस्पताल रेफर किया था.