राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: तेज रफ्तार का कहर, सड़क पार करते समय एक की मौत - धौलपुर में नेशनल हाईवे 11B पर एक्सीडेंट

धौलपुर जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 11B को क्रॉस करते समय एक तेज रफ्तार डीसीएम गाड़ी ने व्यक्ति को टक्कर मार दी. घायल व्यक्ति को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस ने डीसीएम गाड़ी को जब्त कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है.

rajasthan news,  accident in dholpur
धौलपुर में एक्सीडेंट

By

Published : Oct 13, 2020, 10:01 PM IST

धौलपुर. जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 11B पर सड़क क्रॉस करते समय एक 40 वर्षीय व्यक्ति को तेज रफ्तार डीसीएम गाड़ी ने टक्कर मार दी. जिसके बाद गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को मौत हो गई. एक्सीडेंट का पता चलते ही स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ लग गई और उन्होंने घायल व्यक्ति को बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय पर भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने घायल को मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दे दी है. जानकारी के मुताबिक बसई डांग थाना इलाके के गांव बिधूरीपुरा निवासी 40 वर्षीय रामनिवास बाड़ी शहर में किसी काम से आया था. रामनिवास वापस अपने गांव के लिए रवाना हुआ था. जैसे ही रामनिवास नेशनल हाईवे 11B पर खानपुर मीणा गांव से रोड क्रॉस कर रहा था. उसी वक्त धौलपुर की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही डीसीएम गाड़ी ने टक्कर मार दी. जिससे रामनिवास गंभीर रूप से घायल हो गया. उधर गाड़ी चालक गाड़ी को सड़क पर खड़ी कर मौके से फरार हो गया.

पढे़ं:डूंगरपुर हिंसाः सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने पुलिस कार्रवाई पर उठाए सवाल, कहा- निर्दोष लोगों को किया जबरन गिरफ्तार

स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना बाड़ी सदर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी को जब्त कर लिया और घायल को बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय पर भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने रामनिवास को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर बाड़ी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने आरोपी डीसीएम चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर बीसीएम चालक की तलाश शुरू कर दी है.

एसबीआई बैंक कर्मचारियों के खिलाफ ABVP ने किया विरोध

जिले के बाड़ी उपखंड पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विद्यार्थियों ने एसबीआई बैंक कर्मचारियों के व्यवहार से आहत होकर एसडीएम कार्यालय का घेराव कर जमकर नारेबाजी की. एबीवीपी के विद्यार्थियों ने बैंक मैनेजर सहित अन्य कर्मचारियों पर उपभोक्ताओं के साथ बदतमीजी एवं गलत व्यवहार का आरोप लगाया. वहीं, जिला कलेक्टर के नाम एसडीएम कार्यालय पर शिकायत पत्र पेश कर विद्यार्थियों ने शाखा प्रबंधक के साथ अन्य कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details