धौलपुर.कोतवाली थाना इलाके में राजाखेड़ा बाईपास के पास रेलवे ट्रैक पार करते समय एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटना स्थल का मौका-मुआयना करते हुए शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया.
थाना प्रभारी रामकिशन यादव ने बताया कि 48 वर्षीय सत्तार खान पुत्र छोटे खान निवासी तगावली शहर में मैकेनिक का काम करता था. गुरुवार को गांव से शहर में काम करने के लिए आया था. राजाखेड़ा बाईपास पर रेलवे ट्रैक को क्रॉस करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. देखते ही देखते स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. लोगों ने दुर्घटना की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी.