राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ससुराल जा रहे व्यक्ति को तेज रफ्तार ट्रक ने लिया चपेट में, मौत - राजस्थान लेटेस्ट न्यूज

धौलपुर जिले में आगरा-मुंबई नेशनल हाइवे पर एक (One person died in road accident) बाइक सवार को ट्रक ने चपेट में ले लिया. हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई.

One person died in road accident,  road accident in Dholpur
तेज रफ्तार ट्रक ने लिया चपेट में.

By

Published : Jun 4, 2023, 7:24 PM IST

धौलपुर.कोतवाली थाना इलाके में रविवार को आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर चंबल पुलिस चौकी के सामने एक व्यक्ति को तेज रफ्तार ट्रक ने चपेट में ले लिया. हादसे में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.

जानकारी के मुताबिक मोहर सिंह (45) पुत्र नत्थी निषाद निवासी महात्मा नंद बगीची दोपहर में बाइक पर सवार होकर मध्य प्रदेश के सराय छोला गांव स्थित अपनी ससुराल जा रहा था. बाइक सवार आगरा- मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर जैसे ही चंबल पुलिस चौकी के पास पहुंचा तो मुरैना की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने उसे चपेट में ले लिया. हादसे में गंभीर रूप से घायल बाइक सवार को स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित कर जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उससे पूर्व ही युवक की मौत हो गई.

पढ़ेंः Road Accident in Banswara : बस ने बाइक सवार तीन लड़कों को कुचला, ड्राइवर फरार

जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. दुर्घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. सब इंस्पेक्टर रामनिवास मीणा ने बताया परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. दुर्घटना को अंजाम देकर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. सब इंस्पेक्टर रामनिवास मीणा ने बताया हाईवे पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. आरोपी ट्रक चालक को शीघ्र गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details