धौलपुर.झांसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर निर्माण होने की वजह से झांसी रेलवे मंडल ने चार ट्रेनों को निरस्त किया है. इनमें एक पैसेंजर एवं तीन एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं. चार गाड़ियां 28 सितंबर तक निरस्त रहेंगी. एक्सप्रेस एवं पैसेंजर गाड़ी के निरस्त होने से ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को असुविधा रहेगी. निरस्त की गई चारों गाड़ियों का धौलपुर रेलवे स्टेशन पर ठहराव था. इसी वजह से स्थानीय यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ेगा.
स्टेशन प्रबंधक आरपी मीणा ने बताया झांसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर निर्माण कार्य किया जा रहा है. प्लेटफॉर्म चार की लंबाई 600 मीटर की जा रही है. इसके साथ यात्रियों को सुविधा मुहैया कराने के लिए ट्रेनों में पानी भरने की भी व्यवस्था प्लेटफॉर्म पर की जा रही है. नवीन निर्माण एवं मेंटेनेंस को लेकर झांसी रेलवे मंडल ने रेलवे बोर्ड से अप्रूवल लेकर ट्रेन झांसी आगरा पैसेंजर अप डाउन, महाकौशल एक्सप्रेस अप डाउन, श्रीधाम एक्सप्रेस अप डाउन एवं इंटरसिटी एक्सप्रेस अप डाउन को 28 सितंबर 2023 तक निरस्त कर दिया है. निर्माण कार्य पूरा होने के बाद निरस्त की गई सभी ट्रेन की सेवा 28 सितंबर के बाद बहाल की जाएंगी. उन्होंने बताया धौलपुर रेलवे स्टेशन के आसपास भी तीसरी लाइन का काम निर्माणाधीन है. चंबल नदी पर बन रहा रेलवे ब्रिज भी बनकर लगभग तैयार हो चुका है. तीसरी रेलवे लाइन का निर्माण होने से ट्रेन संचालन में भारी राहत मिलेगी.