राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में चिकित्सक की बाइक की डिग्गी से 1 लाख रुपए पार

शहर में लगातार दिन दहाड़े पैसे चुराने की घटनाएं सामने आ रही है. मंगलवार को गुलाब बाग चौराहे पर एक व्यक्ति के कुर्ते पर गंदगी लगाकर 2 अज्ञात चोरों ने 37 हजार रुपए पार कर लिए थे. इसके बाद बुधवार को फिर से बैंक से पैसे निकालकर घर जा रहे आयुर्वेदिक चिकित्सक के 1 लाख रुपए अज्ञात चोर उड़ा ले गए.

धौलपुर न्यूज, dholpur news, dholpur robbery news, dholpur crime news, धौलपुर में चोरी की खबर

By

Published : Oct 17, 2019, 9:57 AM IST

धौलपुर. शहर में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं. बीते दिन एक चिकित्सक की गाड़ी से चोरों ने 1 लाख रुपए पार कर लिए. इस घटना की सूचना स्थानीय कोतवाली थाना पुलिस को मिलने से पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बैंक से सीसीटीवी फुटेज खंगाले, लेकिन पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा.

चिकित्सक की बाइक की डिग्गी से एक लाख रुपए हो गए पार

जानकारी के मुताबिक धौलपुर निवासी आयुर्वेदिक चिकित्सक दीपक कुमार कचहरी स्थिति एसबीआई बैंक से एक लाख रुपए निकालकर बाइक की डिग्गी में रखकर अपने घर के लिए जा रहे थे. चिकित्सक बाइक स्टार्ट कर रवाना हुए तो एक युवक बाइक की डिग्गी से एक लाख रुपयों को लेकर भाग गया. इस घटना से एकबारगी कचहरी परिसर में हड़कंप मच गया.

पढ़ें- जब देखते ही देखते महिलाओं ने करीब 50 हजार की साडियां चुरा लीं, CCTV में कैद भी हो गईं

वहां उपस्थित लोगों ने घटना की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शहर भर में नाकाबंदी कराई, लेकिन चोर का कोई सुराग नहीं लग सका है. पुलिस ने बैंक से सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है. उधर, शहर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से पुलिस की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े हो रहे है. प्रकरण में पीड़ित चिकित्सक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details