राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: बाइक का संतुलन बिगड़ा, पीछे बैठे शख्स की मौत, बाइक चला रहा युवक जख्मी - बाइक का संतुलन बिगड़ा

धौलपुर के बाड़ी सदर थाना इलाके में सड़क हादसा हो गया. जिसमें बाइक सवार एक शख्स की मौत हो गई. जबकि 1 घायल हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया है. वहीं मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.

धौलपुर न्यूज, dholpur latest news, One killed in road accident , बाइक का संतुलन बिगड़ा, सड़क हादसा में एक की मौत
मत्सूरा गांव के पास हादसे में एक शख्स की मौत

By

Published : Dec 12, 2019, 2:48 PM IST

धौलपुर. जिले के बाड़ी सदर थाना इलाके के एनएच-11 बी पर मत्सूरा गांव के पास बाइक सवार युवक का संतुलन बिगड़ने से दर्दनाक हादसा हो गया. बाड़ी शहर निवासी 27 वर्षीय चांद और 46 वर्षीय प्रताप सिंह देवकर एक बाइक पर सवार होकर किसी काम से धौलपुर शहर आ रहे थे, लेकिन एनएच 11 बी पर मत्सूरा गांव के पास बाइक सवार युवक ने संतुलन खो दिया और दोनों सड़क पर गिर गए.

मत्सूरा गांव के पास हादसे में एक शख्स की मौत

हादसे को देख स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों ने हादसे की सूचना स्थानीय बाड़ी सदर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को जिला अस्पताल के ट्रॉमा बार्ड में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परिक्षण कर प्रताप सिंह को मृत घोषित कर दिया.

ये पढे़ेंः राजधानी में चोरों का आतंक बरकरार, एक साथ 3 सूने फ्लैट को बनाया निशाना

पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. वहीं घायल का उपचार जारी है. पुलिस ने बाइक को जब्त कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details