राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में कार और बाइक की भिड़ंत में 1 की मौके पर मौत, दो घायल - one dead in road accident

धौलपुर जिले के सैंपऊ थाना क्षेत्र के NH 123 पर कुम्हेरी गांव के पास एक बाइक और कार में भिड़ंत हो गई. हादसे में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरे बाइक सवार और कार चालक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है, जहां इनका इलाज चल रहा है.

धौलपुर न्यूज, dholpur news, accident in dholpur, road accident in Dholpur
कार और बाइक की भिड़त में 1 की मौत

By

Published : Jun 1, 2020, 9:52 PM IST

धौलपुर.जिले के सैंपऊ थाना क्षेत्र के एनएच 123 पर कुम्हेरी गांव के पास सोमवार देर शाम तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी. दर्दनाक हादसे में 50 साल के एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. साथ ही कार चालक को भी गंभीर चोट आई है.

मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर सैंपऊ राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर शव सुपुर्द कर दिया है. वहीं दोनों घायलों को नाजुक हालत में जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है. जिनकी नाजुक हालत बताई जा रही है.

कार और बाइक की भिड़त में 1 की मौत

जानकारी के मुताबिक धौलपुर शहर की लीला विहार कॉलोनी निवासी गिर्राज मित्तल जगनेर से वापस धौलपुर की तरफ आ रहा था. एनएच 123 पर कुम्हेरी गांव के पास धौलपुर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही कार से आमने सामने भिड़ंत हो गई. दर्दनाक हादसे में गिर्राज की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कार सवार प्रहलाद (38 साल) और बाइक सवार जितेंद्र (22 साल) घायल हो गए. दुर्घटना को देख कर स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है.

ये पढ़ें:धौलपुर: बिजली के खंभे से झूलता मिला 35 वर्षीय व्यक्ति का शव

वहीं पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर सैंपऊ राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवा कर सुपुर्द कर दिया गया है. पुलिस ने कार और बाइक को जब्त कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details