राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर : दो बाइकों की भिड़ंत में एक की मौत, 3 की हालत गंभीर - राजस्थान की ताजा खबरें

धौलपुर जिले के एनएच-11 बी पर दो बाइकों में आमने सामने की भिड़ंत हो गई. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं.

accident in Dholpur, One killed in accident
दो बाइकों की भिड़ंत में एक की मौत

By

Published : Jun 8, 2021, 2:19 AM IST

धौलपुर. जिले के बाड़ी थाना क्षेत्र के एनएच-11 बी पर कांसौटी खेड़ा मोड़ के पास दो बाइकों में आमने सामने की भिड़ंत हो गई. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि हादसे में दोनों बाइकों पर सवार तीन लोग घायल हो गए. गंभीर रूप से घायलों को एम्बुलेंस की मदद से उपचार के लिए बाड़ी के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों के सुपुर्द कर दिया हैं.

हादसा उस वक्त हुआ जब 22 वर्षीय प्रदीप और 60 वर्षीय राजेंद्र बाइक से बाड़ी आ रहे थे. वहीं बाड़ी कस्बे के कायस्थ पाड़ा मौहल्ले के रहने वाले 18 वर्षीय अशोक और 22 वर्षीय मनोज बाइक से अपने खेतों की तरफ जा रहे थे. तभी एनएच-11 बी पर कांसौटीखेड़ा मोड़ के पास दोनों बाइकों की आमने-सामने भीषण भिड़ंत हो गई.

दो बाइकों की भिड़ंत में एक की मौत

ये भी पढ़ें:जैसलमेर: सोने की ठगी करने वाला अंतराज्यीय गैंग का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

हादसे में मनोज की मौत हो गई और प्रदीप, राजेंद्र, अशोक गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. प्रदीप की हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details