धौलपुर.कौलारी थाना क्षेत्र के निधेरा कला गांव में शुक्रवार शाम को फुलरिया विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया. फुलरिया विसर्जन करने गई एक बालिका की पोखर में डूबने से मौत (One Drowned in Dholpur) हो गई. ग्रामीणों ने निजी स्तर पर रेस्क्यू कर डेड बॉडी को निकाल लिया, जिसे पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया है.
जानकारी के मुताबिक निधेरा कला गांव में 7 वर्षीय सिमरन, 8 वर्षीय कल्पना एवं 9 वर्षीय नंदिनी रक्षाबंधन के एक दिन बाद होने वाले आयोजन में फुलरिया विसर्जन करने गांव की पोखर पर चली गई थी. कल्पना और नंदिनी ने फुलरिया का विसर्जन कर दिया, लेकिन सिमरन पोखर में डूब गई. पोखर किनारे खड़ी दोनों बालिकाओं ने बचाने के लिए शोर मचाया. बालिकाओं की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बालिका को निकालने का प्रयास किया. साथ ही पुलिस को भी सूचना दे दी गई.