धौलपुर.जिले के बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र के (basedi assembly incident) सरमथुरा उपखंड में नेशनल हाईवे संख्या 11बी स्थित बड़ागांव के पास दो बाइकों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई तो वहीं, दो अन्य की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए, जिन्होंने घटना की सूचना पुलिस व एंबुलेंस को दी. जिसके बाद जख्मी युवकों को करौली अस्पताल में भर्ती करवाया जा सका.
हाईवे पर दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत, हादसे में एक की मौत, दो की हालत गंभीर - Rajasthan Hindi News
जिले के बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र (basedi assembly incident) के सरमथुरा उपखंड में दो बाइकों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई तो वहीं, दो अन्य की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
हाईवे पर दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत.
वहीं, मौके पर पहुंची सरमथुरा पुलिस ने मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के अस्पताल भेज दिया. सहायक उपनिरीक्षक होतम सिंह ने बताया कि सोनू जाटव (25) अपने छोटे भाई अजय जाटव के साथ बाइक पर सवार होकर करौली से नादनपुर जा रहे थे. इसी दरम्यान बड़ागांव के पास दो बाइकों की टक्कर हो गई. वहीं, हादसे में सोनू की मौके पर ही मौत हो गई. इधर, हादसे में जख्मी अजय और प्रदीप का अस्पताल में इलाज चल रहा है.