ट्रॉमा सेंटर इंचार्ज डॉ. सूर्यकांत धौलपुर.जिले में रविवार देर शाम आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. जबकि सात लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दरअसल, आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर सागर पाड़ा पुलिस चौकी के पास कंटेनर और पिकअप में भिड़ंत हो गई. दुर्घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. इसके बाद स्थानियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां एक शख्स को इलाज के दौरान चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
पुलिस की ओर से बताया गया कि हादसे में जख्मी सभी लोग दिल्ली के निवासी है. ये सभी पिकअप में बैठकर दिल्ली से ग्वालियर गुरुद्वारे में किसी आध्यात्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे. लेकिन जैसे ही गाड़ी सागर पाड़ा पुलिस चौकी के पास पहुंची, वहां कंटेनर ने पिकअप को टक्कर मार दी. वहीं, स्थानियों ने दुर्घटना की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचया. लेकिन काज सिंह पुत्र चतर सिंह को चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें - Udaipur Road Accident: तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को रौंदा, 3 की मौत
घायलों की शिनाख्त आकाश, जगपाल, गुरमीत, करण सिंह, लोहार सिंह और जूना सिंह के रूप में हुई है. जिनकी फिलहाल स्थिति नाजुक बनी हुई है और सभी का ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है. वहीं, तीन जख्मियों की स्थिति अति नाजुक बताई जा रही है. इधर, हादसे को लेकर थाना प्रभारी अनिल कुमार जसोरिया ने बताया कि सभी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. साथ ही दुर्घटना में मरे शख्स के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है. सोमवार सुबह परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. इसके बाद शव को उन्हें सुपुर्द कर दिया जाएगा.