धौलपुर. जिले के सैपऊ थाना क्षेत्र के एनएच 123 पर बीके ईट भट्टा के सामने तेज रफ्तार कार चालक ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी. जिसमें एक बाइक सवार चालक की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. साथ ही इस हादसे में कार चालक को भी चोटें आई हैं.
वहीं, हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से 108 एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया. साथ ही मृतक का शव कब्जे में लेकर सैपऊ राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा गया है. जिसका सुबह परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. एएसआई बाबूलाल ने बताया एनएच 123 पर बीके ईट भट्टा के सामने सड़क हादसा हो गया.