राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Dholpur Road accident: डिवाइडर को तोड़ते हुए पलटी कार, 1 की मौत 5 घायल

धौलपुर में आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनियंत्रित कार पलटने (Dholpur Road accident) से 1 की मौत हो गई. वहीं पांच लोग घायल हो गए हैं. घायलों का इलाज जारी है.

Dholpur Road accident
डिवाइडर को तोड़ते हुए पलटी कार

By

Published : Jul 8, 2022, 5:39 PM IST

धौलपुर.आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार शाम को एक अनियंत्रित कार डिवाइडर (Dholpur Road accident) को तोड़ते हुए सड़क के दूसरी ओर बुजुर्ग को टक्कर मारते हुए पलट गई. कार के पलटने से उसमें सवार एक युवक की मौत हो गई. जबकि हादसे में बुजुर्ग सहित 5 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र ने बताया कि कार में सवार सभी लोग मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. ये गोवर्धन की परिक्रमा कर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर सागरपाड़ा के पास गाड़ी ने नियंत्रण खो दिया. जिसके बाद कार डिवाइडर को तोड़ते हुए सड़क के दूसरी ओर बुजुर्ग को टक्कर मारते हुए पलट गई.

पढ़ें. Road accident in Bikaner: दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत, 2 की मौत...2 घायल

हादसे में बुजुर्ग मुंशी पुत्र खरगा (59) गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि कार सवार ध्रुव सिंह पुत्र गजराज (32) की मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि हादसे में कार में सवार महिला सीमा पत्नी गिर्राज (35) और सरस्वती पुत्री जहार सिंह (20) के साथ सोनू पुत्र बदले (30) और सोनू पुत्र जहार (28) गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची ट्रैफिक और चंबल चेक पोस्ट पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. जिनमें से बुजुर्ग के साथ कार सवार सोनू की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें रेफर किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details