धौलपुर.आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार शाम को एक अनियंत्रित कार डिवाइडर (Dholpur Road accident) को तोड़ते हुए सड़क के दूसरी ओर बुजुर्ग को टक्कर मारते हुए पलट गई. कार के पलटने से उसमें सवार एक युवक की मौत हो गई. जबकि हादसे में बुजुर्ग सहित 5 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र ने बताया कि कार में सवार सभी लोग मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. ये गोवर्धन की परिक्रमा कर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर सागरपाड़ा के पास गाड़ी ने नियंत्रण खो दिया. जिसके बाद कार डिवाइडर को तोड़ते हुए सड़क के दूसरी ओर बुजुर्ग को टक्कर मारते हुए पलट गई.