राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुरः राजाखेड़ा में एक दिवसीय महिला कृषक प्रशिक्षण शिविर संपन्न, दी गई उन्नत तकनीक की जानकारी - rajasthan news

राजाखेड़ा उपखण्ड के गांव नायला में शुक्रवार को कृषि विभाग की ओर से एक दिवसीय महिला कृषक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में विभाग ने गांव की महिला कृषकों को खेती की उन्नत तकनीक के बारे में जानकारी दी.

women farmers training camp in Rajkheda, राजाखेड़ा में महिला कृषक प्रशिक्षण शिविर
महिला कृषक प्रशिक्षण शिविर

By

Published : Feb 7, 2020, 10:52 PM IST

राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा कस्बे के गांव नायला में शुक्रवार को कृषि विभाग की ओर से राज्य योजना के अंतर्गत एक दिवसीय महिला कृषक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में गांव की करीब 30 महिला कृषकों को विभाग ने खेती की उन्नत तकनीक बताई. साथ ही सरकार की ओर से किसानों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. विभाग की ओर से महिला कृषकों को जैविक खेती की जानकारी देते हुए किचन गार्डन की आवश्यकता पर बल दिया गया.

महिला कृषक प्रशिक्षण शिविर

सहायक कृषि अधिकारी राजाखेड़ा रामखिलाड़ी रावत ने बताया कि कृषि विभाग की ओर से किसानों की उन्नति के लिए कई प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिसका किसान भरपूर फायदा उठाएं. सहायक कृषि अधिकारी ने महिला कृषकों को फसल की पैदावार बढ़ाने के लिए बीज उपचार के साथ ही खेती के लिए कंपोस्ट खाद, हरी खाद और जैविक खाद बनाने की विधि बताई.

ये पढ़ेंः जयपुरः ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स सर्वे, सुविधाओं के आधार पर मिलेगी शहर को रैंकिंग

सहायक कृषि अधिकारी ने बताया कि किसानों खेती में रासायनिक उर्वरकों के ज्यादा उपयोग से मिट्टी की उर्वरा शक्ति लगातार कम होती जा रही है. जिससे बचाव के लिए किसान अपनी फसल में रासायनिक उर्वरकों का कम से कम इस्तेमाल करें. साथ ही समय-समय पर अपने खेत की मिट्टी की जांच भी कराएं.

शिविर में विभाग की ओर से महिला कृषकों को बताई गई तकनीक की जानकारी को जांचने के लिए परीक्षा का आयोजन भी किया गया. जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली महिला कृषकों को विभाग द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details