राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा कस्बे के गांव नायला में शुक्रवार को कृषि विभाग की ओर से राज्य योजना के अंतर्गत एक दिवसीय महिला कृषक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में गांव की करीब 30 महिला कृषकों को विभाग ने खेती की उन्नत तकनीक बताई. साथ ही सरकार की ओर से किसानों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. विभाग की ओर से महिला कृषकों को जैविक खेती की जानकारी देते हुए किचन गार्डन की आवश्यकता पर बल दिया गया.
सहायक कृषि अधिकारी राजाखेड़ा रामखिलाड़ी रावत ने बताया कि कृषि विभाग की ओर से किसानों की उन्नति के लिए कई प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिसका किसान भरपूर फायदा उठाएं. सहायक कृषि अधिकारी ने महिला कृषकों को फसल की पैदावार बढ़ाने के लिए बीज उपचार के साथ ही खेती के लिए कंपोस्ट खाद, हरी खाद और जैविक खाद बनाने की विधि बताई.