धौलपुर.शहर में एक युवक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया है. कोरोना संक्रमित मरीज को जयपुर हायर सेंटर रेफर किया है. युवक की उम्र 26 साल है.
धौलपुर में मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. समरवीर सिंह ने बताया कि गुरुवार तक चिकित्सा विभाग ने कोरोना संदिग्ध की जांच कराई तो वह कोरोना संक्रमित पाया गया. वहीं बाकी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. समरवीर सिंह ने बताया कि गुरुवार को भी 4 संदिग्धों के सैंपल लिए गए हैं जिन्हें जांच के लिए जयपुर भेजा गया है.
जानकारी के मुताबिक युवक दिल्ली मरकज जमात से आया था. बताया जा रहा है युवक दिल्ली से कई ट्रक में सवार होकर आया था. जिससे अन्य लोगों के भी संक्रमित होने का खतरा बढ़ गया है. कोरोना पॉजिटिव मिलने से जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया है.
यह भी पढ़ें :कोरोना पर जयपुर के गांवों की ग्राउंड रिपोर्ट, जागरूकता का अभाव दिखाई दे रहा साफ
गौरतलब है कि बुधवार को दिल्ली के बाद से 13 लोग वापस आए थे. जिसमें यह युवक अलग रास्ते से वापस लौटा था. सरमथुरा कस्बे में भी जिला प्रशासन ने 13 लोगों को होम आइसोलेसन में रखा गया है. सभी का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया है.