राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: दो अलग-अलग हादसों में एक बच्चे और किसान की मौत - One child died in Dhaulpur

धौलपुर में रविवार को दो हादसों में एक बालक और एक किसान की मौत हो गई. सिंचाई करते समय एक किसान और मिट्टी की ढ़ाय के पास खेलते समय मिट्टी खिसकने से दबकर 8 वर्षीय बालक की मौत हो गई.

One child died in Dhaulpur,  A farmer died in Dhaulpur
एक बच्चे और किसान की मौत

By

Published : Feb 8, 2021, 4:27 AM IST

धौलपुर. जिले के सैंपऊ उपखंड क्षेत्र में देर रात को हुए दो हादसों में सिंचाई करते समय एक किसान और मिट्टी की ढ़ाय के पास खेलते समय मिट्टी खिसकने से दबकर 8 वर्षीय बालक की मौत हो गई. दोनों ही मृतकों को कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर परिजनों की ओर से अचेत अवस्था में भर्ती कराया गया था. चिकित्सकों ने बालक और किसान को जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

जानकारी के अनुसार ल्हौरे पुत्र रमेश जाटव निवासी राजौरा खुर्द शाम के समय खेतों पर सिंचाई के लिए गया हुआ था. खेत में पानी देते समय फिसल कर गिरने से उसकी मौत हो गई. परिजन आनन-फानन में अचेत अवस्था में ल्हौरे को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. इसी समय गांव आरी की मढैया निवासी लव कुश (8) पुत्र मोती सिंह कुशवाह को लेकर परिजन अस्पताल पहुंचे. अचेत अवस्था में होने पर डॉक्टरों ने बालक लव कुश को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया.

पढ़ें-कोटा: आपसी विवाद में बिल्डर के सेल्स मैनेजर ने टाइल ठेकेदार की चाकू मारकर की हत्या, बाद में खुद ही थाने पहुंचा

परिजनों ने बताया कि लव कुश शाम के समय अपने साथ के बच्चों के साथ मिट्टी की ढ़ाय के आसपास खेल रहा था. काफी देर तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसे तलाशा तो वह मिट्टी के ढेर में दबा हुआ मिला. पुलिस ने किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया है. वहीं, बालक के परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव को अंतिम संस्कार के लिए घर ले गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details