राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार सगे भाइयों को मारी टक्कर, छोटे भाई की मौके पर मौत... दूसरा गंभीर रूप से घायल - Admitted to district hospital

धौलपुर के दिहोली थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजाखेड़ा-धौलपुर मार्ग पर रविवार दोपहर ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार दो सगे भाइयों को टक्कर मार दी. हादसे एक की मौत हो गई जबकि दूसरे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार दो भाइयों को मारी टक्कर, छोटे भाई की मौत, Tractor-trolley collides with two brothers riding bike,  Younger brother's death,  Second seriously injured
धौलपुर में सड़क हादसे में एक भाई की मौत और दूसरा घायल

By

Published : Apr 18, 2021, 8:50 PM IST

धौलपुर. जिले के दिहोली थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजाखेड़ा-धौलपुर मार्ग पर रविवार दोपहर तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक ने बाइक सवार दो सगे भाइयों को टक्कर मार दी जिसमें छोटे भाई की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

धौलपुर में सड़क हादसे में एक भाई की मौत और दूसरा घायल

पढ़ें:भरतपुर: बजरी माफिया की ट्रैक्टर ट्रॉली की बस से भिड़ंत, हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत

जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव खुड़ीला निवासी दो सगे भाई हरिओम (18) पुत्र रमाकांत और उसका छोटा भाई राजकुमार (14) मोटरसाइकिल से अपनी रिश्तेदारी में जा रहे थे. जहां राजाखेड़ा-धौलपुर मार्ग पर एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली ने मोटरसाइकिल में पीछे से टक्कर मार दी. घटना में मोटरसाइकिल चालक हरिओम गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि उसके छोटे भाई राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने दिहोली थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल हरिओम को राजाखेड़ा सीएचसी पर भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने हालात गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया.

वहीं पुलिस ने घायल युवक के छोटे भाई राजकुमार का शव कब्जे में लेकर राजाखेड़ा सीएचसी की मोर्चरी में रखवा दिया. पुलिस ने मृत राजकुमार के परिजनों की मौजूदगी में शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. दिहोली थाने के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक भूप सिंह ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले ट्रैक्टर-ट्रॉली को पुलिस ने मौके से जप्त कर लिया है वहीं उसका चालक फरार हो गया है. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details