धौलपुर.जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल की पहल पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मालौनी पवांर अब नए भवन में संचालित होगा. कलेक्टर की जानकारी में आया कि विद्यालय के नवीन भवन का निर्माण 40 लाख रुपए की लागत से किया गया है. लेकिन कुछ लोगों के निजी स्वार्थ की वजह से विद्यालय पुराने भवन में ही चल रहा था.
जिला कलेक्टर ने मामले का संज्ञान लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत और शिक्षा विभाग के आलाधिकारियों के साथ मालौनी पंवार गांव पहुंचकर ग्रामीणों से समझाइश की. उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि विद्यालय बच्चों और गांव के लिए बना है. नए भवन में 6 कमरों का निर्माण होने से गांव के बच्चों के लिए सुविधा रहेगी और पढ़ाई के प्रति उनकी रूचि और अधिक जागृत होगी. उन्होनें सभी को समझाया कि बच्चों के भविष्य के लिए सरकार हर कदम उठाने के लिए तैयार रहती है तो गांव वालों को भी आगे आकर अपने बच्चों के लिए निजी स्वार्थ छोड़कर गांव के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए.