राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: 50 लाख की चोरी मामले में नाबालिग निरुद्ध, अन्य की तलाश जारी - साइबर सेल

धौलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में बीते 2 जनवरी को सर्राफा के दुकान से हुए चोरी के मामलों में सोमवार को पुलिस ने एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं, अन्य की तलाश जारी है. इसके लिए पुलिस साइबर सेल की सहायता ले रहा है.

Dholpur news, धौलपुर की खबर
चोरी के मामले में एक नाबालिग आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 10, 2020, 11:54 PM IST

धौलपुर. शहर के कोतवाली थाना इलाके के पुराने शहर में बीते 2 जनवरी को सर्राफा व्यापारी के शोरूम को निशाना बनाया था, इसमें अज्ञात चोरों ने 22 लाख की नगदी के साथ करीब 25 लाख रुपए के आभूषणों की चोरी की घटना को अंजाम दिया था, जिस घटना का सोमवार को पुलिस ने सघन जांच करते हुए राजफाश किया है. पुलिस ने एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं, इस गैंग में करीब 12 से अधिक लोग बताए जा रहे है, जिनकी पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है.

चोरी के मामले में एक नाबालिग निरुद्ध

पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोतवाली थाना इलाके के पुराने शहर में सर्राफा व्यापारी अंकित सिंघल के आभूषणों के शोरूम को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया था. चोरों ने रात्रि में शोरूम के शटर के लॉक तोड़कर करीब 22 लाख रुपए की नगदी के साथ 25 लाख कीमत के आभूषण पर हाथ साफ कर लिया था.

पढ़ें- धौलपुर: गैस सिलेंडर लीकेज से घर में लगी आग, शादी के लाखों रुपए का सामान जलकर खाक

एसपी ने बताया कि वारदात में शामिल रहे आरोपी सुरेश, करतार, रामबीर पुत्र अमर सिंह हरिओम पुत्र सुरेश, भगवान पुत्र विधाराम निवासी पल्टू का पुरा थाना पिनहाट आगरा है. साथ ही बताया कि घटना से करीब पांच दिन पूर्व बाल अपचारी की मां ने सर्राफा व्यापारी के शोरूम पहुंचकर कुछ आभूषण खरीदकर रेकी की थी. उसके बाद करीब चोरी की योजना बंद कर इस वारदात को अंजाम दिया था.

बता दें कि इस गैंग की ओर से शहर में हर तीसरे दिन एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया जाता था. गैंग के कुछ सदस्यों को आगरा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिए है, जिन्हें प्रोडक्शन वारंट जारी कर जेल से गिरफ्तार किया जाएगा. साथ ही पुलिस ने गैंग के अन्य नकबजनों को चिन्हित कर लिया है, जिनके लिए पुलिस ने टीम गठित कर दी है. आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details