राजस्थान

rajasthan

बाइक का चालान काटा, तो युवक ने खुद पेट्रोल छिड़क किया आत्मदाह का प्रयास

By

Published : Jul 29, 2019, 11:59 PM IST

धौलपुर शहर के गुलाब बाग चौराहे पर एक युवक ने खुद के ऊपर पेट्रोल छिड़क लिया. युवक ने जैसे ही आग लगाने की कोशिश की तभी मौके पर मौजूद यातायात पुलिसकर्मियों ने युवक को पकड़ लिया. जिसके बाद यातायात पुलिस ने युवक को निहालगंज पुलिस के सुपुर्द कर दिया. वहीं, निहालगंज थाना प्रभारी, अजय मीणा ने बताया कि पुरानी सब्जी मंडी में वाहन चेकिंग के वक्त बाइक सवार युवक से बाइक के कागजात मांगे गए थे. जिन्हे नहीं दिखा पाने पर पुलिस ने चोरी की बाइक के संदेह में चालान काटते हुए बाइक को जब्त कर लिया.

on-cutting-the-bike-the-young-man-sprinkled-himself-on-petrol

धौलपुर.शहर के गुलाबबाग चौराहे पर एक युवक ने खुद के ऊपर पेट्रोल छिड़क लिया. युवक ने जैसे ही आग लगाने की कोशिश की तभी मौके पर मौजूद यातायात पुलिसकर्मियों ने युवक को पकड़ लिया. जिसके बाद यातायात पुलिस ने युवक को निहालगंज पुलिस के सुपुर्द कर दिया. जहां, युवक को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया है.

युवक ने खुद पर छिड़क ली पेट्रोल

वहीं, निहालगंज थाना प्रभारी, अजय मीणा ने बताया कि पुरानी सब्जी मंडी में वाहन चेकिंग के वक्त बाइक सवार युवक से बाइक के कागजात मांगे गए थे. जिन्हे नहीं दिखा पाने पर पुलिस ने चोरी की बाइक के संदेह में चालान काटते हुए बाइक को जब्त कर लिया. बाइक को ट्रैफिक प्वॉइंट पर खड़ा करने के बाद युवक 4-5 साथियों के साथ धमक पड़ा. जहां, युवक ने पुलिसकर्मियों को बिना कागजात दिए चालान काटने के लिए कहा तो पुलिसकर्मियों ने बिना कागजात के जुर्माना भरने से मना कर दिया. जिस पर युवक पुलिसकर्मियों से गाली गलौच करता हुआ पेट्रोल से भरी कैन को लेकर आ गया. जहां, युवक ने पहले बाइक पर पेट्रोल छिड़क दिया, फिर उसके बाद युवक ने खुद के ऊपर पेट्रोल डाल ली. जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने युवक को पकड़ लिया.

यह भी पढ़ेंःजोधपुर : भरभराकर गिरा जर्जर अवस्था में पड़ा मकान, बड़ा हादसा टला

पीड़ित युवक ने बताया कि वह किसी से बाइक मांगकर लाया था. जिस बाइक को पुलिस ने जब्त किया था. उसके चालान में आरसी ना होने का हवाला दिया गया था. बाइक मालिक ने युवक से बाइक की आरसी को एक साल पहले चैकिंग के दौरान पुलिस द्वारा जब्त करने की बात कही, साथ ही बाइक के मालिक ने युवक को बिना कागज के बाइक छुड़ाकर लाने के लिये कहा. जिस वजह से उसने पुलिस पर नियम विरुद्द जुर्माना भरने का दबाव बनाया. बाइक मालिक और पुलिस के दबाव में युवक ने खुद पर पेट्रोल डाल लिया. निहालगंज थाना पुलिस ने युवक को शांतिभंग के अंदेशे में गिरफ्तार कर बाइक के असली मालिक की तलाश शुरू कर दी है. वहीं, युवक को कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details