धौलपुर.जिले के सैंपऊ थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी चटोला में पार्वती नदी में डूबने से 75 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई. जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने गुरुवार को बुजुर्ग का शव नदी से रेस्क्यू कर स्थानीय राजकीय चिकित्सालय के शव गृह में रखवाया है. इसके बाद शव का परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर सुपुर्द कर दिया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक 75 वर्षीय लाल सिंह अपने रिश्तेदारों के यहां गांव गढ़ी चटोला आया हुआ था. जिसके बाद बुधवार देर शाम बुजुर्ग अपने रिश्तेदार लाखन सिंह को साथ लेकर पार्वती नदी के एनीकट के पास घूमने के लिए गया. इसके बाद बुजुर्ग कपड़े रखकर पार्वती नदी में नहाने गया.
नदी में उतरते ही बुजुर्ग गहरे पानी में डूब गया. बुजुर्ग के साथी ने आसपास लोगों को बचाने के लिए गुहार लगाई. जिसके बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने निजी स्तर पर रेस्क्यू चलाकर बुजुर्ग को नदी से निकालने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों को सफलता नहीं मिल सकी.