धौलपुर.सैंपऊ थाना क्षेत्र के गांव बसई मुरली में मंगलवार को एक ही परिवार के दो पक्षों में जमीन को लेकर विवाद हो गया. इसपर एक पक्ष के लोगों ने लामबंद होकर दूसरे पक्ष के लोगों पर लाठी-डंडे और धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया. हमले में बुजुर्ग के दोनों पैर बुरी तरह जख्मी हो गए, जबकि एक महिला सहित 2 लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
बुजुर्ग के दोनों पैर कटे : जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए घायल 70 वर्षीय बुजुर्ग हरबिलास पुत्र प्रभुलाल ने बताया वो मंगलवार को गांव वफाई मुरली में झोपड़ी पर बैठकर खेत की रखवाली कर रहे थे. इसी दौरान दूसरे पक्ष के संतोषी, पवन और रामवीर समेत करीब आधा दर्जन लोग लाठी-डंडे और धारदार हथियारों से लैस होकर पहुंच गए. आरोप है कि झोपड़ी के पास पहुंच कर उन्होंने बुजुर्ग से गाली-गलौच शुरू कर दी और ट्रैक्टर लेकर खेत की जुताई करने लगे. जब पीड़ित ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उनपर धारदार हथियारों से हमला कर दिया, इससे बुजुर्ग के दोनों पैर बुरी तरह जख्मी हो गए.