धौलपुर.अभिभाषक संघ धौलपुर की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम सोमवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्र प्रकाश श्रीमाली के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ .इस अवसर पर उपस्थित अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए चंद्र प्रकाश श्रीमाली ने कहा कि नवीन कार्यकारिणी युवाओं से भरी है. वे वरिष्ठ अधिवक्ताओं के अनुभव को लेकर बार और बेंच के बीच में मधुर संबंध स्थापित करें. उन्होंने नवीन कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि सभी पदाधिकारी अपने दायित्व का निर्माण अधिवक्ताओं की समस्याओं के समाधान में करें और धौलपुर बार एसोसिएशन को उन्नति के शिखर पर ले जाए.
इस समारोह में दायित्व ग्रहण करने के बाद अध्यक्ष प्रशांत हुंडावाल ने कहा कि मैं समस्त अधिवक्ताओं को साथ लेकर सदैव उनके साथ कार्य करूंगा और बार बेंच की गरिमा को बनाए रखूंगा. उन्होंने कहा कि न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं की जो समस्या है, उनके निराकरण के लिए हर संभव प्रयास करूंगा.
पढ़ें- धौलपुर: पोहा विक्रेता को पैसे मांगना पड़ा महंगा, बदमाशों ने किए हवाई फायर
नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रशान्त हुंडावाल ने रेवेन्यू कोर्ट के लिए जमीन की मांग करते हुए अपने भाषण उद्बोधन के दौरान जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल से रेवेन्यू कोर्ट के लिए जमीन दिलाने की मांग की. साथ ही जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छवा से कचहरी परिसर में यातायात पुलिसकर्मियों की तैनाती और वहीं वाहन पार्किंग की व्यवस्था को लेकर मांग की.