धौलपुर. जिला अस्पताल में कोरोना मरीजों के इलाज को देखते हुए अब सर्दी, जुकाम, बुखार सहित अन्य मौसमी बीमारियों के इलाज के लिए आयुर्वेदिक चिकित्सा की डिमांड बढ़ गई है. राजाबेटी जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय में मरीजों की ओपीडी भी इन दिनों रोजाना 200 के करीब पहुंच रही है.
आयुर्वेदिक अस्पताल की ओपीडी में बढ़े मरीज आयुर्वेदिक अस्पताल में डाक्टरों की टीम लोगों को विभिन्न बीमारियों के इलाज की औषधि के साथ ही उन्हें काढ़ा आदि उपलब्ध करवा रही है. आर्युवेदिक चिकित्सालय में मरीजों की बढ़ी संख्या को देखते हुए जिला आयुर्वेद अधिकारी मिट्ठन लाल शर्मा ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मरीजों के देखने की व्यवस्था बनाई है.
पढ़ें:बारां: किशनगंज में एंबुलेंस नहीं मिली तो बाइक पर ले गए शव, Video Viral
राजाबेटी जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय के जिला आयुर्वेद अधिकारी ने बताया कि इन दिनों मरीजों का विश्वास आर्युवेदिक दवाइयों को लेकर बढ़ा है. अस्पताल में रोजाना करीब 150 से 200 मरीज दिखाने आ रहे हैं और दवाइयां भी ले रहे हैं. शर्मा ने बताया कि पूर्व में यह ओपीडी 30 से 40 के करीब जाती थी, लेकिन इन दिनों कोविड को लेकर लोग आर्युवेदिक दवाइयों को प्रमुखता दे रहे हैं. राजाबेटी जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय में ह्मयूनिटी बढ़ाने के लिए आयुष-64 कैप्सूल मरीजों को दिए गए. गत दिनों में आयुष-64 की डिमांड इतनी बढ़ गई कि सरकारी अस्पताल में आयुष-64 कैप्सूल का स्टाॅक कम हो गया है. हालांकि जिला आयुर्वेद अधिकारी मिट्ठन लाल शर्मा का कहना है कि आयुष-64 कैप्सूल मंगवाने के लिए आर्डर कर दिए गए हैं. जल्द ही अस्पताल में स्टाॅक आ जाएगा.