धौलपुर.धौलपुर रेलवे स्टेशन (Dholpur Railway Station) पर आगरा जाने के लिए ट्रेन में बैठे एक बच्चे को रेलवे चाइल्ड लाइन टीम ने पकड़ा और फिर उसे भिखारी बनाकर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश कर दिया. समिति सदस्य ने उसे बाल संप्रेक्षण गृह के लिए प्रवेशित भी कर दिया. लेकिन परिजनों की सूचना पर बाल कल्याण समिति के सदस्य बृजेश मुखरिया ने बालक को बुलाकर उसकी काउंसिलिंग की तो उसने जो कहा उसे सुनकर समिति सदस्य बृजेश मुखरिया के होश उड़ गए.
मामले को लेकर समिति सदस्य ने रेलवे की चाइल्ड हेल्प लाइन को नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया है. काउंसिलिंग के दौरान समिति सदस्य बृजेश मुखरिया को कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाले बालक ने बताया कि वह आगरा में रहने वाले मामा के यहां जाने के लिए रेलवे स्टेशन की कैंटीन में ट्रेन का इंतजार कर रहा था. ट्रेन के आते ही वह उसमें बैठा तो एक लड़का और एक लड़की आई और उससे पूछताछ कर लिख लिया. इसके बाद वह उसे लेकर एक मैडम के पास गई, जहां मैडम ने कहा कि ये बालक जेल जाएगा और उसे जेल में भेज दिया.