राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आगरा जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे नाबालिग को चाइल्ड लाइन ने बताया भिखारी, नोटिस जारी - रेलवे चाइल्ड लाइन ने बताया भिखारी

धौलपुर रेलवे स्टेशन पर आगरा जाने के लिए ट्रेन में बैठे एक बच्चे को टीम ने पकड़ा और फिर उसे भिखारी बनाकर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश कर दिया. समिति सदस्य ने उसे बाल संप्रेक्षण गृह में प्रवेशित भी करवा दिया. लेकिन परिजनों की सूचना पर बाल कल्याण समिति सदस्य बृजेश मुखरिया ने बालक को बुलाकर उसकी काउंसिलिंग की.

dholpur news  धौलपुर न्यूज  रेलवे चाइल्ड लाइन  Railway child line  बच्चे को बनाया भिखारी  child beggar
नाबालिग बच्चे को बनाया भिखारी...

By

Published : Feb 21, 2021, 9:09 AM IST

धौलपुर.धौलपुर रेलवे स्टेशन (Dholpur Railway Station) पर आगरा जाने के लिए ट्रेन में बैठे एक बच्चे को रेलवे चाइल्ड लाइन टीम ने पकड़ा और फिर उसे भिखारी बनाकर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश कर दिया. समिति सदस्य ने उसे बाल संप्रेक्षण गृह के लिए प्रवेशित भी कर दिया. लेकिन परिजनों की सूचना पर बाल कल्याण समिति के सदस्य बृजेश मुखरिया ने बालक को बुलाकर उसकी काउंसिलिंग की तो उसने जो कहा उसे सुनकर समिति सदस्य बृजेश मुखरिया के होश उड़ गए.

नाबालिग बच्चे को बनाया भिखारी...

मामले को लेकर समिति सदस्य ने रेलवे की चाइल्ड हेल्प लाइन को नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया है. काउंसिलिंग के दौरान समिति सदस्य बृजेश मुखरिया को कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाले बालक ने बताया कि वह आगरा में रहने वाले मामा के यहां जाने के लिए रेलवे स्टेशन की कैंटीन में ट्रेन का इंतजार कर रहा था. ट्रेन के आते ही वह उसमें बैठा तो एक लड़का और एक लड़की आई और उससे पूछताछ कर लिख लिया. इसके बाद वह उसे लेकर एक मैडम के पास गई, जहां मैडम ने कहा कि ये बालक जेल जाएगा और उसे जेल में भेज दिया.

यह भी पढ़ें:टिकट के लिए कहा तो आग बबूला हुआ पुलिसकर्मी, बस कंडक्टर के साथ की अभद्रता... वीडियो वायरल

बालक ने कहा कि वह आगरा जा रहा था और पकड़ने वालों ने कागज में ऐसे ही लिख दिया कि भीख मांग रहा हूं. समिति सदस्य बृजेश मुखरिया ने बताया कि बच्चों को जबरन पकड़कर उसे भिखारी बनाना गलत है. इस तरह के मामले से प्रतीत होता है कि रेलवे चाइल्ड लाइन ने सिर्फ केस बनाने के लिए बच्चों पर झूंठे आरोप लगाए जाते हैं. ऐसे में नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है. बाल कल्याण समिति सदस्य ने बताया मामले में बच्चे के सर्वोत्महित को देखते हुए नियमानुसार उचित कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details