सुजानगढ़ (चूरू). क्षेत्र के उपचुनाव के लिए मंगलवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी. नामांकन प्रक्रिया को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. जहां प्रशासन की ओर से निर्वाचन से संबंधित अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है.
सुजानगढ़ उपचुनाव नामांकन प्रक्रिया शुरू रिटर्निंग अधिकारी मूलचंद लुणियां ने बताया कि 18 जनवरी को हुए अंतिम प्रकाशन के अनुसार विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,74,792 मतदाता है. जिनमें से 1,31,416 महिला और 1,43,374 पुरूष और दो अन्य मतदाता है. मतदान के लिए मूल बूथ 267 के साथ में कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग के निर्देशों की पालना में 151 सहायक बूथ और बनाए गए है. जिनमें से अभी तक 57 बूथों की संवेदनशील और अति संवेदनशील के रूप में पहचान की गई है.
रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि 80 या 80 वर्ष से अधिक उम्र, दिव्यांग और कोरोना पॉजिटिव मतदाताओं को डाक मतपत्र का विकल्प दिया गया है. डाक मत पत्र के लिए फार्म 12 घ दिया जाएगा, जिसके माध्यम से इच्छुक मतदाता डाक मत पत्र से मतदान का विकल्प ले सकते हैं. लुणियां ने बताया कि 80 से अधिक उम्र के 6286 मतदाता है और 2612 मतदाता दिव्यांग है.
गत दिनों चले अभियान के तहत बीकानेर सम्भाग में सबसे ज्यादा 9505 नए मतदाताओं के नाम सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जुड़े हैं. रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि चुनाव के दौरान चुनाव को प्रभावित करने वाले गतिविधियों को रोकने के लिए फ्लाइंग स्क्वायड टीम, विडिओ सर्विलांस टीम और सेक्टर मजिस्ट्रेट सक्रिय हैं, जो चुनाव के दौरान संदिग्ध गतिविधियों, नगद लेन-देन, शराब, अवैद्य वितरण को रोकने के साथ ही आदर्श आचार संहिता की पालना करवाने में अहम भुमिका निभाएंगे.
पढ़ें-RLP सांसद बेनीवाल पर हमले का मामलाः राजस्थान के दो अफसर आज संसद की विशेषाधिकार समिति के समक्ष होंगे पेश
रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव के लिए 35 सेक्टर मजिस्टे्रट के साथ नौ एफएसटी टीमें लगाई गई है. एक एफएसटी टीम में एक मजिस्टे्रट के साथ चार पुलिसकर्मी और विडियोग्राफर को लगाया गया है. एफएसटी टीम आदर्श आचार संहिता की पालना करवाने के साथ ही चुनाव को सुगम बनाने के लिए जनता से संवाद कर मतदान के लिए प्रेरित करेगी और मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेगी. उपचुनाव में बाधा उत्पन्न करने का मानस रखने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान करेगी.