धौलपुर.जिले में कोरोना संक्रमण अब विस्फोट का रूप लेता जा रहा है. सोमवार देर शाम चिकित्सा विभाग को मिली रिपोर्ट में 32 नए कोरोना रोगी मिले हैं. जिससे जिले का कोरोना रोगियों का आंकड़ा 186 पहुंच गया है. पिछले 4 दिनों से लगातार कोरोना रोगियों की संख्या में इजाफा हो रहा है. जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार संक्रमण मौजूदा वक्त में विकराल रूप लेता जा रहा है. जिससे जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग हलकान बना हुआ है.
कोरोना संक्रमण में इजाफा अधिकांश ट्रैवल हिस्ट्री के केसों से हुआ है. उसके अलावा चिकित्सा विभाग ने रैंडम सैंपलिंग भी कराई थी. जैसे भी कोरोना संक्रमण में वृद्धि हो रही है. आगे आने वाले समय में कोरोना रोगियों की संख्या में और इजाफा देखा जा सकता है. जिले में अब कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में चारों तरफ कोरोना रोगी मिलने से जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया है.
पढ़ेंःजयपुर: होटल में बंद कांग्रेसी विधायकों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
वहीं आमजन में दहशत देखी जा रही है. जिले में कोरोना संक्रमण में इजाफा अधिकांश प्रवासी लोगों से हुआ है. लॉकडाउन के बाद भी लोगों की आवाजाही जिले में लगातार जारी रही. जिसके कारण कोरोना संक्रमण जिले में फैलता जा रहा है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोपाल गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को जिले में 32 नए कोरोना रोगी मिले हैं. जिससे जिले का कोरोना रोगियों का आंकड़ा बढ़कर 186 हो गया है.