राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खबर का असर: धौलपुर की अजीतपुरा पंचायत में डोर-टू-डोर सर्वे के लिए पहुंची चिकित्सा विभाग की टीम - अजीतपुरा पंचायत में कोरोना केस

धौलपुर के बाड़ी उपखंड की अजीतपुरा पंचायत के गांवों में लोग खांसी, बुखार से पीड़ित थे. लेकिन कोई उनकी खोज-खबर लेने वाला नहीं था. जिसको लेकर ईटीवी भारत ने 12 मई को खबर प्रकाशित की. जिसका बड़ा असर हुआ और चिकित्सा विभाग की टीम 13 मई को पंचायत के गांवों में पहुंचे और डोर-टू-डोर सर्वे कर 25 लोगों को होम आइसोलेट कर उपचार शुरू कर दिया.

ajitpura panchayat,  dholpur news
धौलपुर की अजीतपुरा पंचायत में डोर-टू-डोर सर्वे के लिए पहुंची चिकित्सा विभाग की टीम

By

Published : May 13, 2021, 9:00 PM IST

धौलपुर. जिले में फिर एक बार ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. 12 मई को बाड़ी उपखंड इलाके की ग्राम पंचायत अजीतपुर में कोरोना से जूझ रहे ग्रामीणों की खबर दिखाए जाने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया है. गुरुवार को चिकित्सा विभाग की टीम ग्राम पंचायत अजीतपुर पहुंची और पंचायत के सभी गांवों में डोर-टू-डोर सर्वे किया. 25 लोग खांसी, जुकाम एवं बुखार से पीड़ित मिले. जिनको चैकअप के बाद होम आइसोलेट कर दिया गया है.

पढ़ें: SPECIAL : भगवान भरोसे गांव : ग्रामीण अंचलों तक पसर रहा CORONA...मौत के डर से अस्पताल नहीं जा रहे ग्रामीण, झोलाछापों की पौ-बारह

वरिष्ठ चिकित्सक बृजमोहन शर्मा अपनी टीम के साथ अजीतपुर पंचायत पहुंचे और डोर-टू-डोर सर्वे कराकर सैम्पलिंग की. ग्राम पंचायत अजीतपुर में 9, पंचायत के गांव खेड़ा में 11, गुर्जर पुरा में 5 लोग जुखाम, बुखार एवं खांसी से पीड़ित पाए गए. बृजमोहन शर्मा ने बताया चिकित्सा विभाग की टीम ने पूरी पंचायत के गांवों का डोर-टू-डोर सर्वे किया है. उन्होंने बताया आईएनआई के पेशेंटों की पड़ताल की गई है. ग्राम पंचायत में टोटल 25 व्यक्ति जुखाम, बुखार एवं खांसी से पीड़ित पाए गए है. जिनका होम आइसोलेशन में इलाज किया जा रहा है.

खबर का असर

जिला प्रशासन ने स्वच्छ भारत मिशन की टीम को भी मौके पर भेजा. टीम प्रभारी हरेंद्र सिंह परमार ने बताया संक्रमण को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है. संक्रमण के उपाय बताने के साथ सावधानी बरतने के सुझाव दिए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details