राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुरः संदिग्ध परिस्थिति में फांसी के फंदे पर मिला नवविवाहिता का शव, इलाके में फैली सनसनी

धौलपुर के मोहल्ला कायस्थ पाड़ा पुलिया में 20 वर्षीय नवविवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थिति में फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया. वहीं पीहर पक्ष ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है.

धौलपुर में आत्महत्या मामला, rajasthan news, dholpur news, वृत बाड़ी के वृताधिकारी, कोतवाली थाना क्षेत्र, नवविवाहिता का शव
धौलपुर में आत्महत्या मामला

By

Published : Feb 18, 2020, 8:39 PM IST

बाड़ी (धौलपुर).जिले के बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला कायस्थ पाड़ा पुलिया पर उस वक्त सनसनी फैल गई. जब 20 वर्षीय नवविवाहिता का शव घर के अंदर फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला. घटना स्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया.

फांसी के फंदे पर मिला नवविवाहिता का शव

मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना कर मृतका का शव कब्जे में लिया है. पुलिस ने घटना से मृतका के पीहर पक्ष को अवगत कराकर शव को बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है.

पढ़ेंःस्पेशल रिपोर्ट: बेरोजगारी भत्ते का सच, जब ईटीवी भारत ने पूछा सवाल, तो मंत्री डोटासरा ने जोड़े हाथ

प्रकरण में मृतका के पीहर पक्ष ने ससुराल जनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाकर मामला दर्ज कराया है. साथ ही पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में मृतका के शव का मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.

बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस के समक्ष दर्ज कराए गए मुकदमा में मृतका के चाचा राजपाल बघेला ने बताया कि उन्होंने अपनी 20 वर्षीय भतीजी राधा की शादी19 नवंबर 2018 को बाड़ी के पुलिया निवासी सुनील के साथ संपन्न की थी. दर्ज रिपोर्ट में बताया कि शादी के कुछ दिन बाद ही ससुराली जन राधा को शारीरिक और मानसिक यातनाएं देकर दहेज लाने का दबाव बनाने लगे.

पढ़ेंःसीएम गहलोत की दो टूक, कहा- जो जनता की सुनवाई में बरतेगा कोताही, उस अफसर पर पूरी नजर

ससुराली जनों की मांग को लेकर मृतका ने पीहर पक्ष को अवगत कराया. जिसे लेकर समाज के पंच पटेलों को साथ बिठाकर पंचायत का आयोजन किया गया. पंच पटेलों में समझौता होने के बाद राधा को ससुराल भेज दिया गया. लेकिन ससुराली जन अपनी हरकतों से बाज नहीं आए. लिहाजा ससुराली जनों ने राधा की मकान के अंदर कमरे में फांसी का फंदा लगाकर हत्या कर दी और इसे आत्महत्या में तब्दील कर दिया है.

वहीं वृत बाड़ी के वृताधिकारी राजेंद्र सिंह डागुर ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतका के पीहर पक्ष द्वारा दी गई तहरीर पर नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस ने दहेज एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details