राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुरः सरमथुरा पंचायत समिति के नवनिर्वाचित सरपंचों को नहीं मिल चार्ज, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - धौलपुर की खबर

धौलपुर में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को 12 से अधिक नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत सरपंचों ने जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल को ज्ञापन सौंपा. साथ ही पंचायत समिति कार्यालय खुलवाने और पंचायत समिति में विकास अधिकारी नियुक्त करने के साथ सरपंचों को चार्ज और वित्तीय अधिकार देने की मांग की.

newly elected sarpanches not get their right, सरपंचों को नहीं मिला उनका अधिकार
सरमथुरा पंचायत समिति के नवनिर्वाचित सरपंचों को नहीं मिला उनका अधिकार

By

Published : Feb 12, 2020, 7:10 PM IST

धौलपुर. जिले के सरमथुरा पंचायत समिति के 1 दर्जन से अधिक ग्राम पंचायत सरपंचों ने जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल को ज्ञापन देकर पंचायत समिति कार्यालय खुलवाने और पंचायत समिति में विकास अधिकारी नियुक्त करने के साथ सरपंचों को चार्ज और वित्तीय अधिकार देने की मांग की है.

सरमथुरा पंचायत समिति के नवनिर्वाचित सरपंचों को नहीं मिला उनका अधिकार

पंचायत समिति में 17 जनवरी 2020 को सरपंच पद के चुनाव संपन्न हुए थे. लेकिन नवनिर्वाचित सरपंचों को अभी तक अधिकार और वित्तीय स्वीकृति प्रदान नहीं की गई. ऐसे में सरपंच संघ के अध्यक्ष राम लखन मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत समिति सरमथुरा नवसृजित पंचायत समिति बनाई गई है. जिसमें 22 ग्राम पंचायत गठित की गई है.

यह भी पढ़ेंःSMS अस्पताल ने दूसरा हार्ट ट्रांसप्लांट कर फिर रचा इतिहास, 11 घंटे तक चला ऑपरेशन

साथ ही करौली में संपन्न हुए चुनाव में चार्ज और वित्तीय अधिकार सरपंचों को प्रदान कर दिए गए हैं. लेकिन धौलपुर जिले की सरमथुरा पंचायत समिति के ग्राम पंचायतों में चुने गए नवनिर्वाचित सरपंचों को चार्ज और वित्तीय अधिकार नहीं दिए गए. जिससे विकास के काम अवरुद्ध पड़े हुए हैं.

पंचायत चुनावों को संपन्न हुए 20 दिन से अधिक का समय गुजर चुका है. पंचायतों में लोगों की बुनियादी समस्याएं जिनमें सड़क, बिजली, पानी और सफाई के परिवाद लेकर लोग घूम रहे हैं. सरपंचों को अधिकार नहीं मिलने से विकास की आधारशिला नहीं रखी जा रही है.

यह भी पढ़ेंःसदन में हंगामाः स्पीकर सीपी जोशी ने कहा- 'मैं खुद को प्रताड़ित महसूस कर रहा हूं...'

जिसे लेकर सरमथुरा पंचायत समिति के करीब एक दर्जन से अधिक सरपंचों ने लामबंद होकर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल को ज्ञापन प्रेषित किया है. ज्ञापन के माध्यम से नवनिर्वाचित सरपंचों ने पंचायत मुख्यालय पर कार्यालय खुलवाने और पंचायत समिति में विकास अधिकारी नियुक्त करने के साथ सरपंच चार्ज और वित्तीय अधिकार देने की मांग रखी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details