बाड़ी (धौलपुर). जिले के बाड़ी उपखंड पर चिकित्सा महकमे में काफी समय से खाली चल रहे उपखंड चिकित्सा अधिकारी के पद पर डॉ. विवेक अग्रवाल को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोपाल गोयल ने पदभार ग्रहण कराया है. वहीं पदभार संभालते ही विवेक अग्रवाल ने शहर के सभी वार्डों में फोगिंग कराने के निर्देश दिए है. जिसके तहत शहर के विभिन्न भागों में एक दर्जन से अधिक संख्या में आई फोगिंग मशीनों द्वारा दवाओं का छिड़काव किया गया.
वहीं नवनियुक्त ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. विवेक अग्रवाल ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि बाड़ी ब्लॉक के आमजन के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के समाधान के साथ ही उपखंड क्षेत्र के विभिन्न चिकित्सालयों, सब सेंटरों पर भी सभी नागरिकों को समुचित उपचार मिल सकें, इसकी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी. साथ ही टीकाकरण सहित सरकार की तमाम योजनाओं के क्रियान्वयन के प्रयास रहेंगे.