धौलपुर. रविवार को जिले के एक निजी कॉम्प्लेक्स में डॉ. भीमराव अम्बेडकर की याद में विशाल नव वर्ष मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान लोगों ने एक दूसरे को नव वर्ष की मुबारकबाद दी. साथ ही डॉ. भीमराव अम्बेडकर को याद कर, उनके सिद्धांतों पर चलने का आह्वान किया गया.
दलित समाज के अध्यक्ष मांगीलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत, डॉ. भीमराव अम्बेडकर के जन्म दिवस पर विशेष शोभायात्रा निकाली गई थी. जिसमें कमेटी के लोगों ने सराहनीय काम किया था. वहीं दलित समाज के लोगों ने बाबा साहब की याद में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया था.