धौलपुर.जिले के सरमथुरा इलाके में शनिवार को करौली के क्षेत्र से एक अज्ञात टाइगर ने प्रवेश (New Tiger spotted in Dholpur Forest) किया है. जिसके चित्र वन विभाग के कैमरे में कैद हुए हैं. विचरण करते हुए टाइगर को बथुआ खो के जंगलों में देखा गया है. टाइगर ने आवारा पशुओं का भी शिकार किया है. जिले के डांग क्षेत्र में अब बाघों की संख्या 4 हो चुकी है. ये जिले के लिए खुशी की खबर है.
वन विभाग के डीएफओ किशोर कुमार गुप्ता ने बताया कि शनिवार को सरमथुरा क्षेत्र (Dholpur Forest Of Sarmathura) के बथुआ खो के जंगलों में करौली इलाके से एक अज्ञात टाइगर ने प्रवेश किया है. करौली वन विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर टाइगर की पहचान की जा रही है. वन विभाग के कर्मचारियों ने विचरण कर रहे टाइगर के पद चिन्ह कर लिए हैं. विचरण कर रहे टाइगर की फोटो सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है. जंगल में प्रवेश के बाद टाइगर ने जंगली भैंस का शिकार भी किया है.