राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली के जंगलों से धौलपुर में पहुंचा टाइगर, बाघों की संख्या हुई चार - Rajasthan Hindi news

धौलपुर में करौली से एक बाघ के आने से डांग क्षेत्र में बाघों की संख्या 4 हो (New Tiger spotted in Dholpur Forest) चुकी है. टाइगर को बथुआ खो के जंगलों में देखा गया है. वन विभाग की टीम टाइगर के पद चिन्हों को देखते हुए खोजबीन कर रही है.

New Tiger spotted in Dholpur Forest
New Tiger spotted in Dholpur Forest

By

Published : Dec 3, 2022, 6:19 PM IST

धौलपुर.जिले के सरमथुरा इलाके में शनिवार को करौली के क्षेत्र से एक अज्ञात टाइगर ने प्रवेश (New Tiger spotted in Dholpur Forest) किया है. जिसके चित्र वन विभाग के कैमरे में कैद हुए हैं. विचरण करते हुए टाइगर को बथुआ खो के जंगलों में देखा गया है. टाइगर ने आवारा पशुओं का भी शिकार किया है. जिले के डांग क्षेत्र में अब बाघों की संख्या 4 हो चुकी है. ये जिले के लिए खुशी की खबर है.

वन विभाग के डीएफओ किशोर कुमार गुप्ता ने बताया कि शनिवार को सरमथुरा क्षेत्र (Dholpur Forest Of Sarmathura) के बथुआ खो के जंगलों में करौली इलाके से एक अज्ञात टाइगर ने प्रवेश किया है. करौली वन विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर टाइगर की पहचान की जा रही है. वन विभाग के कर्मचारियों ने विचरण कर रहे टाइगर के पद चिन्ह कर लिए हैं. विचरण कर रहे टाइगर की फोटो सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है. जंगल में प्रवेश के बाद टाइगर ने जंगली भैंस का शिकार भी किया है.

पढ़ें. मुकुंदरा के नए टाइगर एमटी-5 को खुले जंगल में छोड़ा, बाघिन से 8 किलोमीटर दूर

डीएफओ ने बताया कि सरमथुरा एवं वन बिहार के जंगलों में पहले से ही टी-116 एवं टी-117 मौजूद है. लेकिन शनिवार को सरमथुरा क्षेत्र के बथुआ खो के जंगलों में करौली इलाके से अज्ञात टाइगर ने दस्तक दी है. टाइगर का मूवमेंट सोने का गुर्जा और बसई डांग व वन विहार में भी देखा गया है. उन्होंने बताया कि मौजूदा वक्त में बाघों की संख्या धौलपुर के बीहड़ों में चार हो चुकी है. उन्होंने बताया आगामी 1 महीने बाद इनकी वंश वृद्धि की भी संभावना दिखाई दे रही है. वन विभाग की टीम टाइगर के पद चिन्हों को देखते हुए खोजबीन कर रही है. टाइगर की तलाश करने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details