राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर के रीको एरिया में नई पुलिस चौकी की स्थापना, अपराध पर लगेगा अंकुश - निहाल गंज थाना

धौलपुर के निहाल गंज थाना इलाके में नई पुलिस चौकी का उद्घाटन किया गया. यहां लंबे समय से पुलिस चौकी की मांग की जा रही थी. पुलिस के मुताबिक नई पुलिस चौकी बनने से इस एरिया में अपराध पर अंकुश लगेगा.

धौलपुर न्यूज, police post, निहाल गंज थाना, Mridul Kachhwa
धौलपुर के रीको एरिया में नई पुलिस चौकी की स्थापना

By

Published : Dec 4, 2019, 4:51 PM IST

Updated : Dec 4, 2019, 5:01 PM IST

धौलपुर. शहर के निहाल गंज थाना इलाके के ओंडेला रोड पर नई पुलिस चौकी का कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल और पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने उद्घाटन किया. जयपुर पुलिस मुख्यालय से नवीन चौकी का आदेश मिलने पर बुधवार को पूजा-अर्चना के साथ पुलिस चौकी की स्थापना की गई.

पुलिस के मुताबिक निहालगंज थाना क्षेत्र के ओंडेला रोड और रीको एरिया में लंबे समय से पुलिस चौकी की मांग की जा रही थी. दरअसल ये इलाका लंबे समय से वारदातों का अड्डा बना हुआ है. इस क्षेत्र में चोरी, लूट और नकबजनी की वारदात होती है. बदमाश वारदातों को अंजाम देने के बाद आसानी से हाईवे संख्या 123 और आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग के जरिए फरार हो जाते हैं, लेकिन पुलिस को उम्मीद है, कि ओंडेला रोड पर चौकी की स्थापना से अपराध पर अंकुश लगेगा.

धौलपुर के रीको एरिया में नई पुलिस चौकी की स्थापना

यह भी पढ़ें. विश्व दिव्यांग दिवसः धौलपुर में मूक बधिर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की दी प्रस्तुति

स्थानीय लोग भी लंबे समय से चौकी स्थापना की मांग कर रहे थे. जयपुर पुलिस मुख्यालय से स्वीकृति मिलने के बाद जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल के नेतृत्व में नई चौकी की स्थापना की गई. खास बात ये है, कि चौकी में विशेष और एक्सपर्ट पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा, जो अपराध और अपराधियों पर पैनी नजर रखेंगे. नई पुलिस चौकी के उद्घाटन समारोह के दौरान शहर के गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे.

Last Updated : Dec 4, 2019, 5:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details