धौलपुर. शहर के निहाल गंज थाना इलाके के ओंडेला रोड पर नई पुलिस चौकी का कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल और पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने उद्घाटन किया. जयपुर पुलिस मुख्यालय से नवीन चौकी का आदेश मिलने पर बुधवार को पूजा-अर्चना के साथ पुलिस चौकी की स्थापना की गई.
पुलिस के मुताबिक निहालगंज थाना क्षेत्र के ओंडेला रोड और रीको एरिया में लंबे समय से पुलिस चौकी की मांग की जा रही थी. दरअसल ये इलाका लंबे समय से वारदातों का अड्डा बना हुआ है. इस क्षेत्र में चोरी, लूट और नकबजनी की वारदात होती है. बदमाश वारदातों को अंजाम देने के बाद आसानी से हाईवे संख्या 123 और आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग के जरिए फरार हो जाते हैं, लेकिन पुलिस को उम्मीद है, कि ओंडेला रोड पर चौकी की स्थापना से अपराध पर अंकुश लगेगा.