बाड़ी (धौलपुर).क्षेत्र के सनौरा ग्राम पंचायत के गांव कांकरई में जन्म से मूक-बधिर एक आठ वर्षीय बालक के साथ चोरी के आरोप में मारपीट करने का मामला सामने आया है. बालक के शरीर पर मारपीट के गहरे निशाान हैं. पीड़ित बालक की मां ने पुलिस थाना बाड़ी पर नामजद आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने मामले जांच शुरू कर दी है.
1700 चोरी करने के आरोप में पीटा : एसएचओ धर्मपाल सिंह चौधरी के मुताबिक बालक की मां ने तहरीर में बताया कि बालक उसके पड़ोसी के घर चला गया था. आरोप है कि गांव में किरोरीलाल मीणा के बेटे ने घर से 1700 रुपए की चोरी का आरोप लगाते हुए मूक-बधिर बालक के हाथ-पैर रस्सी से बांध दिए और बुरी तरह मारपीट की. दूसरे पड़ोसियों ने बालक को आरोपी युवक से छुड़ाया और उन्हें सूचना दी.