धौलपुर. बसेड़ी थाना क्षेत्र के गांव भागीरथपुरा में मामूली विवाद पर पड़ोसी ने एक किसान पर लाठी डंडों से जानलेवा हमला कर दिया. घायल अधेड़ किसान को गंभीर घायल अवस्था में परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं, आरोपी घटना के बाद गांव से फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित के बयान लिए हैं. मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.
एएसआई फतेह सिंह ने बताया कि दो पक्षों में आवारा जानवरों को लेकर विवाद हुआ था. मामूली विवाद में अधेड़ किसान पर जानलेवा हमला किया गया है. घटना के बाद से आरोपी गांव से फरार हैं. वहीं, घायल अधेड़ किसान का मेडिकल कराया जाएगा. पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें. जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में झड़प, मौके पर पुलिस जाब्ता तैनात
पढे़ं. बूंदी में खूनी संघर्ष, पीड़ित पक्ष का आरोप- भाजपा को वोट दिया तो मारपीट की, पुलिस ने कही ये बात
खेत में गाय घुसने को लेकर विवाद : घायल 55 वर्षीय किसान दिनेश ने आरोप लगाया कि शनिवार रात को पड़ोसी उसके खेत में जबरदस्ती गाय घुसा रहे थे. उन्होंने जब इसका विरोध किया तो पड़ोसी आग बबूला हो गए और 6 से अधिक आरोपियों ने लामबंद होकर लाठी डंडों से उनपर जानलेवा हमला कर दिया. हमलावर जान से मारने की धमकी देकर गांव से फरार हो गए. परिजनों ने घायल किसान को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है. घायल ने नामजद आरोपियों के खिलाफ बसेड़ी पुलिस को रिपोर्ट दे दी है.