राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में दूसरे दिन भी राष्ट्रीयकृत बैंक के कर्मचारी हड़ताल पर, केंद्र सरकार के निजीकरण के फैसले का कर रहे विरोध - धौलपुर की खबर

धौलपुर में राष्ट्रीयकृत बैंकों के अधिकारी और कर्मचारियों का निजीकरण के विरोध में मंगलवार को भी हड़ताल जारी है. इसके अलावा पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा धूलकोट रोड पर बैठक का आयोजन इन्होंने आयोजन किया. इस दौरान बैंक कर्मचारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया.

धौलपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, dholpur news, rajasthan news
दूसरे दिन भी राष्ट्रीयकृत बैंक के कर्मचारी हड़ताल पर

By

Published : Mar 16, 2021, 3:55 PM IST

धौलपुर.जिले के राष्ट्रीयकृत बैंकों के अधिकारी और कर्मचारी निजीकरण के विरोध में मंगलवार को भी हड़ताल पर रहे. बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा धूलकोट रोड पर बैठक का आयोजन कर बैंक कर्मचारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. उसके बाद राजकीय बस स्टैंड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा तक रैली निकालकर केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की गई.

दूसरे दिन भी राष्ट्रीयकृत बैंक के कर्मचारी हड़ताल पर

वहीं, राष्ट्रीय कृत बैंक के कर्मचारी बैंकों के निजीकरण के विरोध हड़ताल कर रहे हैं. इसके साथ ही मंगलवार को धौलपुर जिले में दूसरे दिन बैंक कर्मचारियों की हड़ताल का असर देखा गया. वहीं, एसबीआई और पंजाब नेशनल बैंक समेत करीब एक दर्जन राष्ट्रीय कृत बैंक के अधिकारी व कर्मचारी हड़ताल पर रहे. शहर के धुरकोट स्थित पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा पर बैंक कर्मचारियों ने बैठक का आयोजन किया. उसके बाद आक्रोश रैली निकाली गई.

रैली के दौरान कर्मचारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की दमनकारी नीति चल रही है. अन्य संस्थाओं की तरह बैंकों को भी केंद्र सरकार निजी करण क्षेत्र में ले जा रही है. उन्होंने कहा जिसके कारण करीब 10 लाख बैंक कर्मचारियों का भविष्य अंधकार में है. इसके अलावा निजीकरण का विरोध बैंक कर्मचारी शुरू से करते आ रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार ने बिल पारित कर बैंकों को निजी करण के क्षेत्र में देने का फैसला किया है.

पढ़ें:किसी विधायक-मंत्री के फोन टैप नहीं हुए, इस्तीफा तो सरकार गिराने वाले मोदी और शाह दें : खाचरियावास

उन्होंने कहा पिछले 2 दिन से बैंक कर्मचारियों की ओर से निजी करण के विरोध में हड़ताल की जा रही है. हड़ताल सरकार की जनविरोधी नीति बैंकिंग और आर्थिक नीतियों व सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण और उनमें विनिवेश के सरकार के फैसले के विरोध में है. उन्होंने कहा देश में राष्ट्रीय कृत बैंक के कर्मचारियों की ओर से 2 दिनों से लगातार हड़ताल की जा रही है. अगर सरकार ने कर्मचारियों की मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details