राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर रेलवे स्टेशन पर शटरिंग करते समय नैरोगेज ट्रेन का डब्बा पटरी से उतरा, रेलवे प्रशासन में मचा हड़कंप - Dholpur Railway Junction News

धौलपुर रेलवे जंक्शन पर बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब खाली नैरोगेज रेल गाड़ी का बोगी का पहिया शटरिंग करते समय उतर गया. वहीं, ट्रेन की बोगी खाली होने पर कोई भी हताहत नहीं हुआ.

नैरोगेज ट्रेन पटरी से उतरा, Nauroge Train derailed

By

Published : Sep 25, 2019, 7:40 PM IST

धौलपुर. जिले के रेलवे जंक्शन पर बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब खाली नैरोगेज रेल गाड़ी का बोगी का पहिया शटरिंग करते समय उतर गया. ट्रेन की बोगी खाली होने पर कोई भी हताहत नहीं हुआ. वहीं, धौलपुर रेलवे प्रशासन ने आगरा जंक्शन से आपातकालीन गाड़ी बुला कर नैरोगेज गाड़ी की बोगी को पटरी पर लाया.

शटरिंग करते समय नैरोगेज ट्रेन पटरी से उतरा

जानकारी के अनुसार धौलपुर सरमथुरा नैरोगेज ट्रेन की बोगी का पहिया शटरिंग करते समय अचानक ट्रैक से उतर गया. बोगी का पहिया ट्रक से उतर जाने से रेलवे प्रबंधन में हड़कंप मच गया. हालांकि जिस समय नैरोगेज ट्रेन की शटरिंग की जा रही थी, उस समय सभी बोगियां खाली थी जिससे कोई हादसा नहीं हो सका. वहीं, स्थानीय रेलवे प्रबंधन ने मामले की सूचना आगरा रेलवे मंडल को दी.

पढ़ें- जोधपुर में विजिलेंस टीम पर हमला, सरपंच के परिजनों ने की मारपीट...मामला दर्ज

आगरा रेलवे मंडल को सूचना मिलने पर रेलवे मंडल ने बोगी को यथावत लाने के लिए आपातकालीन गाड़ी को भेजा. बता दें कि रेलवे के कर्मचारियों ने करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद नैरोगेज गाड़ी की बोगी के पहिए को यथावत स्थान पर रखा. वहीं, गाड़ी की मरम्मत कर धौलपुर रेलवे प्रशासन ने उसे गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details