बाड़ी (धौलपुर). नारकोटिक्स जोधपुर की टीम ने बाड़ी में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया हैं. बाड़ी सदर थाना क्षेत्र से गुजर रहे करौली-धौलपुर एनएच 11बी पर कानून प्रवर्तन और खुफिया एजेंसी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जोधपुर के डायरेक्टर ने मुखबिर से मिली. जिसके बाद एक टीम को गठित कर रवाना किया गया. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जोधपुर की गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए हुसैनपुरा गांव पर उड़ीसा के नक्सल प्रभावित क्षेत्र से आ रहे एक मिनी ट्रक और स्विफ्ट डिजायर कार को पकड़ना है.
पढ़ें-जोधपुर: RLP का पेट्रोल-डीजल की दरों को लेकर प्रदर्शन, ठेले पर बाइक रख जताया विरोध
इन दोनों गाड़ियों के जरिए बड़ी मात्रा में गांजे की तस्करी की जा रही थी. दोनों गाड़ियों में गांजा भरा हुआ था. टीम ने मामले का पर्दाफाश करते हुए दोनो गाड़ियों से 4 तस्करों को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
थानाधिकारी योगेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि सूचना पर पुलिस के साथ नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक मिनी ट्रक और स्विफ्ट डिजायर कार को हुसैनपुर सड़क मार्ग पर रोका गया. जिसमें 4 लोग मौजूद थे, इसमें एक साधु भी शामिल है. पुलिस ने गाड़ियों की तलाशी ली तो 440 किलोग्राम गांजा मिला, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. गांजे की कीमत 10 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से आंकी जा रही है.