राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में नारकोटिक्स टीम की बड़ी कार्रवाई, 440 किलो गांजे के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार

नारकोटिक्स जोधपुर की टीम ने धौलपुर के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए एक मिनी ट्रक और कार को जब्त किया है. इस दौरान पुलिस ने दोनों वाहनों से 440 किलोग्राम गांजा जब्त करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Ganja smuggling in Bari, Dholpur News
नारकोटिक्स टीम ने पकड़ा 440 किलो गांजा

By

Published : Jun 26, 2020, 7:29 PM IST

बाड़ी (धौलपुर). नारकोटिक्स जोधपुर की टीम ने बाड़ी में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया हैं. बाड़ी सदर थाना क्षेत्र से गुजर रहे करौली-धौलपुर एनएच 11बी पर कानून प्रवर्तन और खुफिया एजेंसी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जोधपुर के डायरेक्टर ने मुखबिर से मिली. जिसके बाद एक टीम को गठित कर रवाना किया गया. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जोधपुर की गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए हुसैनपुरा गांव पर उड़ीसा के नक्सल प्रभावित क्षेत्र से आ रहे एक मिनी ट्रक और स्विफ्ट डिजायर कार को पकड़ना है.

नारकोटिक्स टीम ने पकड़ा 440 किलो गांजा

पढ़ें-जोधपुर: RLP का पेट्रोल-डीजल की दरों को लेकर प्रदर्शन, ठेले पर बाइक रख जताया विरोध

इन दोनों गाड़ियों के जरिए बड़ी मात्रा में गांजे की तस्करी की जा रही थी. दोनों गाड़ियों में गांजा भरा हुआ था. टीम ने मामले का पर्दाफाश करते हुए दोनो गाड़ियों से 4 तस्करों को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

थानाधिकारी योगेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि सूचना पर पुलिस के साथ नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक मिनी ट्रक और स्विफ्ट डिजायर कार को हुसैनपुर सड़क मार्ग पर रोका गया. जिसमें 4 लोग मौजूद थे, इसमें एक साधु भी शामिल है. पुलिस ने गाड़ियों की तलाशी ली तो 440 किलोग्राम गांजा मिला, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. गांजे की कीमत 10 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से आंकी जा रही है.

पढ़ें-कोटा: फीस माफी के लिए अभिभावकों ने छेड़ा आंदोलन, स्कूल के बाहर किया प्रदर्शन

आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वो उड़ीसा नक्सल प्रभावित क्षेत्र से नक्सलियों के दिए गए अवैध गांजे को राजस्थान में कई स्थानों पर खपाने वाले थे. जहां काफी संख्या में युवक नशे के आदी हैं, ऐसे क्षेत्रों को चिह्नित कर रखा था. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर धौलपुर न्यायालय में पेश किया. वहीं धौलपुर न्यायालय ने चारों को जेल भेजने के आदेश दिए हैं.

नक्सली फैला रहे नशे का जाल

नक्सली नशे का जाल उड़ीसा, छत्तीसगढ़ के साथ-साथ देश के अन्य राज्यों में फैलाने में जुटे हुए हैं. नशे के कारोबार से नक्सली मोटी रकम कमा कर हथियारों सहित अन्य सामान खरीदते हैं, जो देश के विरुद्ध उपयोग करते हैं. इसके लिए नक्सलियों ने बकायदा पूरा एक नेटवर्क भी तैयार किया है. जिस नेटवर्क के जरिए देश के अलग-अलग स्थानों पर गांजे सहित अन्य नशीले पदार्थ भेज कर कमाई कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details