राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अतिक्रमण हटाने गई पालिका प्रशासन पर हमला, मामला दर्ज

धौलपुर जिले के राजाखेड़ा में अतिक्रमण हटाने गई पालिका प्रशासन पर हमला कर (Attack on Nagar Palika Team in Dholpur) दिया गया. कार्रवाई के दौरान स्थानीय निवासी ने टीम प्रभारी के साथ मारपीट की और उसके सिर पर पत्थर दे मारा. मामले को लेकर पुलिस को शिकायत दी गई है.

Attack on Nagar Palika Team in Dholpur
अतिक्रमण हटाने गई पालिका प्रशासन पर हमला

By

Published : Sep 23, 2022, 3:19 PM IST

Updated : Sep 23, 2022, 10:58 PM IST

राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा में हाट मैदान डोंगरपुर रोड- अम्बरपुर (Attack on Nagar Palika Team in Dholpur) रोड पर अतिक्रमण हटाने के दौरान पालिका प्रशासन को विरोध का सामना करना पड़ा. इस दौरान एक स्थानीय निवासी ने पालिका के टीम प्रभारी पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया. मामले को लेकर पीड़ित कर्मचारी मोहर सिंह ने पुलिस को शिकायत दी है.

मोहर सिंह ने रिपोर्ट में बताया कि अधिशाषी अधिकारी के आदेश अनुसार हाट मैदान आम रास्ते पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए सफाई जमादार एवं सफाई कर्मचारी के साथ मौके पर पहुंचे थे. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान मीथल प्रसाद शुक्ला ने पत्थर उठाकर उनके सिर पर मार दिया. इसके साथ ही जेसीबी मशीन का शीशा भी तोड़ दिया. वहीं बचाने आए रमेश व दिनेश बाल्मीकि को जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया गया और उनके साथ मारपीट की गई. इसके बाद चार-पांच अन्य लोग भी उनके साथ आए और सभी ने राजकार्य में बाधा उत्पन्न की एवं टीम के साथ अभद्र व्यवहार किया.

अतिक्रमण हटाने गई पालिका प्रशासन पर हमला

पढ़ें. Jaipur Nagar Nigam : कार्रवाई करने गई निगम की टीम पर पथराव...वीडियो वायरल

फिलहाल पुलिस ने मामले में विभिन्न आईपीसी की धारा और एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज (Rajakhera Nagar Palika Action against encroachment) कर लिया है. मामले का अनुसंधान किया जा रहा है. वहीं इस घटना में दूसरे पक्ष के भी चोटें बताई जा रही है.

Last Updated : Sep 23, 2022, 10:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details