राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में CAA के विरोध में उतरे लोग, राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर रोक लगाने की मांग - धौलपुर मुस्लिम समुदाय खबर

धौलपुर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने लामबंद होकर सीएए का विरोध करते हुए राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन प्रेषित किया. ज्ञापन के माध्यम से मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सीएए (नागरिकता संधोधन एक्ट) पर रोक लगाने की मांग रखी है.

सीएए का विरोध, CAA opposed
सीएए का विरोध

By

Published : Dec 16, 2019, 8:27 PM IST

धौलपुर.सोमवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने लामबंद होकर नागरिक संशोधन अधिनियम का विरोध करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. जिसमें इन लोगों ने नागिरकता संशोधन एक्ट पर रोक लगाने की मांग रखी है.

धौलपुर के मुस्लिम समाज ने सीएए का किया विरोध

वहीं मुस्लिम महासभा के जिला अध्यक्ष आसिफ उस्मानी ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से सीएए लागू कर मुस्लिम समाज के अधिकारों का हनन किया गया है. भारत सरकार की ओर से लागू सीएए पूरी तरह से असंवैधानिक, अमानवीय और द्धेष पूर्ण भावना से प्रेरित है. जो विशेषकर हिंदुस्तान के मुसलमानों के विरुद्ध है. इसमें धार्मिक आधार पर मुस्लिम धर्म के साथ भेदभाव किया गया है.

पढ़ें: जयपुरः बिलवाड़ी घाटी में मिला नर कंकाल, प्रदीप जिलेवा के रुप में हुई पहचान

उन्होंने कहा कि सीएए से भारत देश का मुस्लिम समुदाय आहात है. देश की आजादी में मुस्लिम समुदाय की अहम भूमिका थी. देश का मुसलमान देश की रक्षा के लिए कुर्बानी देने में कभी भी पीछे नहीं रहा है. उसके बाबजूद देश की केंद्र सरकार ने संकुचित मानसिकता से एक्ट लागू कर मुसलमानों के साथ कुठाराघात किया है. भारत देश धर्म निरपेक्ष राष्ट्र रहा है और नागरिकता एक्ट लागू होने के बाद देश की छवि धूमिल होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details