बसेड़ी (धौलपुर). सरमथुरा कस्बा में कौमी एकता की मिशाल देखने को मिली. मौका था श्रीराम कथा के आयोजन पर कलश यात्रा का. जैसे ही सुबह साढ़े 8 बजे करीब पंचेशवर महादेवर मंदिर से विधि विधान से पूजा अर्चना करने के बाद कलश यात्रा शुरू हुई, जिससे कस्बा का वातावरण भक्तिमय हो गया. कलश यात्रा फौदा चौक होते हुए मुस्लिम मौहल्ला चेलपुरा स्थित डेरा पर पहुंची तो एक अलग ही माहौल देखने को मिला.
मुस्लिम समाज के सैकडों लोगों ने पुष्प वर्षा कर कलश यात्रा का स्वागत किया. वहीं कलश यात्रा में शामिल लोगों का माल्यार्पण कर मिशाल पेश की. मुस्लिम समाज संगठन की पहल को देख कलश यात्रा में शामिल सनातन धर्म के लोगों ने संगठन के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कौमी एकता की मिसाल बताया.
कलश यात्रा में शामिल एसडीएम जगदीश गुर्जर ने मुस्लिम समाज संगठन की प्रशंसा करते हुए कहा कि जीवन में ऐसा सुखद पल पहली बार देखने को मिला है. मुस्लिम संगठन के सैकड़ों लोगों ने कस्बा में कौमी एकता की बहुत बडी मिशाल पेश की है जो प्रदेश ही नहीं देशभर के लोगों के लिए नजीर बनेगी. एसडीएम ने दोनों समुदायो के लोगों को कस्बा के विकास में मिलकर प्रयास करने के लिए प्रेरित किया.