धौलपुर. जिले में मुस्लिम समाज और कांग्रेस अल्पसंख्यक के लोगों ने गांधी पार्क में सभा कर सीएए नागरिकता कानून और एनआरसी का जमकर विरोध किया. मुस्लिम समाज के लोगों ने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर रैली निकाली.
रैली जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची. जहां मुस्लिम समाज के लोगों ने कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन प्रेषित कर नागरिकता कानून पर रोक लगाने की मांग की. गौरतलब है कि देश में नागरिकता कानून का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. राजधानी दिल्ली से लेकर जिला मुख्यालय तक सीएए और एनआरसी का जमकर विरोध देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें- CAA विरोधी रैली : उदयपुर में पुलिस-प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प, पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा
राजस्थान विधानसभा में सीएए के खिलाफ संकल्प पत्र भी भरा गया है, जिसे लेकर धौलपुर के मुस्लिम समाज के लोगों ने शहर के गांधी पार्क में विशाल सभा का आयोजन किया. सभा में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली गई.
मुस्लिम समाज के लोगों ने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर नागरिकता कानून का जमकर विरोध किया. सभा में लोगों ने कहा भारत का मुसलमान हमेशा देश के साथ खड़ा है. आजादी की लड़ाई से लेकर हर क्षेत्र में मुस्लिम समाज ने अपनी भूमिका अदा की है.
यह भी पढ़ें- बीकानेरः CAA और NRC के विरोध में भारत बंद का मिला-जुला असर
लोगों ने कहा मौजूदा केंद्र सरकार द्वारा समाज विशेष के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. केंद्र सरकार ने भारत के मुसलमानों के विरोध में कानून को खड़ा किया है. जिसका मुस्लिम समाज पुरजोर विरोध करता है. सभा के बाद रैली जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची.