राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: पुरानी रंजिश के चलते घर में घुस कर की हत्या, मामला दर्ज - पुरानी रंजिश के चलते हत्या

धौलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के सोलह खम्बा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर आधा दर्जन लोगों ने एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी. मृतक के भाई ने कोतवाली थाने में तहरीर दी है कि आरोपियों ने गुरुवार रात को हथियारों के साथ घर में घुसकर परिवार के लोगों के साथ मारपीट की और व्यक्ति की हत्या कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

murder case in dholpur, murder due to old enmity
पुरानी रंजिश के चलते घर में घुस कर की हत्या

By

Published : Jan 8, 2021, 5:58 PM IST

धौलपुर. जिले के कोतवाली थाना इलाके के गांव सोलह खम्बा में पुरानी रंजिश को लेकर एक दर्जन लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर घर में घुस कर हमला कर दिया. हमलावरों ने एक 45 वर्षीय व्यक्ति की पीट पीट कर हत्या कर दी और उसके भाई को घायल कर मौके से फरार हो गए. ग्रामीणों ने वारदात की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी.

पुरानी रंजिश के चलते घर में घुस कर की हत्या

वारदात की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के शव गृह में रखवाया और घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. परिजनों ने एक दर्जन नामजद आरोपियों के खिलाफ घर में घुस कर मारपीट और ह्त्या का मामला दर्ज कराया है.

मृतक के भाई मनीष पुत्र छोटेलाल ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि गुरुवार रात को वो परिवार के साथ खाना खा रहे थे. तभी गांव के ही सतीश, वीरेंद्र, अशोक, संतोषी पुत्रगण पन्ना सहित एक दर्जन लोग हथियारों के साथ घर के अंदर घुसे मारपीट शुरू कर दी. आरोपियों ने मेरे भाई सुरेश उर्फ कल्ला को जमीन पर पटक लिया और गर्दन पर पैर रख कर उसकी ह्त्या कर दी. हमले के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. हमले में मेरा दूसरा भाई साहब सिंह घायल हो गया और परिवार के अन्य लोगों के भी चोटें आई हैं.

पढ़ें-बीकानेर: नाबालिग से दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने दी गई तहरीर के आधार पर एक दर्जन नामजद आरोपियों के खिलाफ घर में घुस कर मारपीट और हत्या मामला दर्ज कर लिया है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के सुपुर्द कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details