धौलपुर. जिले के राजाखेड़ा कस्बे में शुक्रवार को संपन्न हुए नगर निकाय चुनाव-2020 को लेकर मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई. मतदान को लेकर महिला-पुरुषों और युवाओं में काफी जोश देखा गया. राजाखेड़ा नगरपालिका के 35 वार्डों के लिए शुक्रवार को संपन्न हुई मतदान प्रक्रिया में सुबह 8:00 बजे से ही पोलिंग बूथों पर मतदान के लिए मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें देखी गई.
मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर प्रत्याशियों के भाग्य को ईवीएम में कैद कर दिया. वहीं पहली बार अपने मतदान का प्रयोग करने वाले युवक-युवतियों में मतदान के लिए काफी जोश देखा गया.
रिटर्निंग अधिकारी एवं राजाखेड़ा उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार मंगल ने बताया कि राजाखेड़ा नगरपालिका के 35 वार्डों पर मतदान प्रक्रिया पूर्णतः शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई है. मतदान के दौरान किसी भी पोलिंग बूथ से किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है.
पढ़ें-धौलपुर: बाड़ी में तालाब शाही के पास दो कारों में हुई भिड़ंत...चपेट में आए दूधिया समेत 9 लोग घायल
वहीं प्रशासन ने पारदर्शी, निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान सम्पन्न कराने के लिए सभी पोलिंग बूथों पर चाक-चौबंद व्यवस्था करते हुए कस्बे के संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बूथों पर पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया. खबर लिखे जाने तक कस्बे के सभी 35 वार्डों के पोलिंग बूथों पर मतदान का प्रतिशत 78.58 प्रतिशत रहा. वहीं रविवार को मतगणना के बाद प्रत्याशियों के भाग्य का उदय होगा.
किसी पोलिंग बूथ पर हुआ सोशल डिस्टेंस का पालन तो किसी पर उड़ी धज्जियां
शुक्रवार को नगर निकाय चुनाव- 2020 की संपन्न हुई. मतदान प्रक्रिया के अंतर्गत कोरोना संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंस की पालना के लिए पोलिंग बूथों पर मतदाताओं के लिए गोल घेरे बनाकर 2 गज की दूरी के साथ मतदान प्रक्रिया को पूर्ण कराया गया. वहीं अधिकतर पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारों के कारण सोशल डिस्टेंस की खूब धज्जियां उड़ी. कई पोलिंग बूथों पर लोगों ने बिना मास्क और सोशल डिस्टेंस के मतदान किया.
पढ़ें-यूपी से एमपी में हथियार सप्लाई करने जा रहा तस्कर धौलपुर में गिरफ्तार, पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद
बाजार रहा पूर्णतः बंद
शुक्रवार को संपन्न हुए नगर निकाय चुनाव-2020 की मतदान प्रक्रिया को लेकर कस्बे का बाजार पूर्णतः बन्द रहा. व्यापारियों ने सुबह से ही अपने प्रतिष्ठानों को स्वेच्छिक बंद कर मतदान प्रक्रिया में बढ़-चढ़ कर भाग लिया. वहीं बाजार बंद रहने से ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले अधिकतर लोग को अपने रोज़मर्रा के सामान की खरीददारी किए बिना मायूसी ही लौटना पड़ा.