धौलपुर.धौलपुर जिले के सदर थाना इलाके में सोमवार रात आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर दर्दनाक हादसा हुआ. देर रात तेज रफ्तार कार चालक ने कावड़ ला रहे मामा-भांजे को टक्कर मार दी. हादसे में मामा की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि घायल भांजे और कार चालक को जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया गया.
इलाज के दौरान कार चालक ने भी दम तोड़ दिया. दोनों मृतकों के शव सदर थाना पुलिस ने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के शवगृह में रखवा दिए.मृतक बिजौली निवासी मुन्नालाल पुत्र बासुदेव था.
40 वर्षीय मुन्नालाल 20 वर्षीय भांजे करन सिंह पुत्र रामवीर निवासी खांडोली के साथ उत्तर प्रदेश के सौरों से कावड़ लेकर सैपऊ महादेव मंदिर में जल चढ़ाने जा रहे थे. बीती रात करीब साढ़े ग्यारह बजे के आस-पास आगरा की तरफ से तेज रफ़्तार से आ रही कार ने सड़क किनारे कावड़ लेकर चल रहे रहे मामा-भांजे को जोरदार टक्कर मार दी.दुर्घटना इतनी भयानक थी कि कार भी डिवाइडर से टकरा कर पलट गई. दर्दनाक हादसे में मामा मुन्नालाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि कार चालक और मुन्नालाल का भांजा गंभीर रूप से घायल हो गया.