धौलपुर. प्रदेश की राजनीति में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया और प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के बीच चल रही अदावत का असर सतह पर आ गया है. जिले में दोनों नेताओं के समर्थक आमने- सामने हो गए. दरअसल, 24 अक्टूबर को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का जन्मदिन से जुड़ा मामला सुर्खियों में है. दरअसल, पूनिया के जन्म दिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बधाई संदेश देने वाले बैनर और होर्डिंग शहर में लगाए थे. लेकिन करौली-धौलपुर सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने पुलिस को पत्र लिखकर बधाई संदेशों को हटवा दिया.
राजोरिया के इस अंदाज से जिले में भाजपा दो गुटों में बंट गई है. प्रदेश अध्यक्ष के जन्मदिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बैनर और होर्डिंग लगाकर बधाई संदेश दिए थे. बधाई संदेशों में करौली-धौलपुर सांसद डॉ. मनोज राजोरिया का भी प्रदेश अध्यक्ष पूनिया के साथ बधाई संदेश लगाए गए थे. सांसद ने उनके नाम से लगाए गए बधाई संदेशों पर आपत्ति जता दी जिससे भाजपा फिर एक बार दो गुटों में दिखाई दे रही है.
पढ़ें- मोदी पर गहलोत का कटाक्ष- जनता ने इंदिरा को हराया वाजपेयी को हराया, वो भी घमंड न करें
सांसद ने बधाई संदेश पर आपत्ति दर्ज कराकर धौलपुर एसपी को शिकायती पत्र लिख दिया. सांसद ने बताया कि उनकी बिना अनुमति के बधाई संदेश लगाए गए थे. लिहाजा इनको हटाया जाए. सांसद राजोरिया की शिकायत पर एसपी ने निहालगंज थाना पुलिस को बधाई संदेशों के हटाने के निर्देश दे दिए. स्थानीय पुलिस ने नगर परिषद प्रशासन के सहयोग से सांसद राजोरिया के साथ सतीश पूनिया के बधाई संदेशों को हटा दिया.