राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लॉकडाउन की सख्ती से पालना करवाए प्रशासन: सांसद मनोज राजोरिया - Karauli Dhaulpur MP Dr. Manoj Rajoria

धौलपुर में बुधवार को सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने अधिकारियों से कोविड-19 पर चर्चा करते हुए जिले का फीडबैक लिया. साथ ही उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे प्रदेश को लेकर काफी चिंतित हैं. साथ ही उनकी ओर से धौलपुर का लगातार फीडबैक लिया जा रहा है.

सांसद मनोज राजोरिया ने धौलपुर में की प्रेस कॉन्फ्रेंस, MP Manoj Rajoria held press conference in Dhaulpur
सांसद मनोज राजोरिया ने धौलपुर में की प्रेस कॉन्फ्रेंस

By

Published : Apr 29, 2020, 5:30 PM IST

धौलपुर.करौली-धौलपुर सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने बुधवार को धौलपुर में प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात कर कोविड-19 वैश्विक महामारी को लेकर चर्चा की. कलेक्टर और एसपी से मुलाकात कर जिले के हालातों का फीडबैक लिया. जिसके बाद केंद्र सरकार की तरफ से जारी की गई एडवाइजरी के बारे में विस्तृत चर्चा की. प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात कर सांसद सर्किट हाउस पहुंचे. जहां पत्रकारों से प्रेस वार्ता के दौरान वो रूबरू हुए.

सांसद मनोज राजोरिया ने धौलपुर में की प्रेस कॉन्फ्रेंस

प्रेस कॉन्फ्रेंस में सांसद राजोरिया ने कहा कि राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे प्रदेश को लेकर काफी चिंतित हैं. पूर्व मुख्यमंत्री की ओर से लगातार धौलपुर जिले का फीडबैक लिया जा रहा है. खासकर गरीब मजदूर और अभावग्रस्त परिवारों के लिए परेशानी नहीं होनी चाहिए. इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री राजे भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं से लगातार मोबाइल संपर्क से हालातों का जायजा ले रही है.

पढ़ें-गहलोत सरकार ने प्रदेश में 6 साल बाद फिर लागू की ये टैक्स व्यवस्था

सांसद ने कहा कि धौलपुर जिले में कोरोना पॉजिटिव केसों में लगातार वृद्धि हो रही है. इस लिहाज से जिला प्रशासन को सख्ती के साथ लॉकडाउन की पालना करवाना चाहिए. प्रशासन की तरफ से आमजन को और जागरूक भी करना चाहिए. राजस्थान सरकार और प्रशासन को राशन की वितरण व्यवस्था को और सुद्रण और प्रभावी करना चाहिए. जिससे समाज का कोई भी परिवार अछूता नहीं रहे.

प्रदेश और जिले का कोई भी परिवार राशन और भोजन की कमी के कारण भूखा नहीं सोना चाहिए. सांसद राजोरिया ने कहा तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है. इसके कारण लोगों के लिए पेयजल समस्या पैदा हो सकती है. विशेष रूप से डांग क्षेत्र में लोगों के लिए पानी की समस्या गर्मियों में हो जाती है. इसके लिए प्रशासन को मॉनिटरिंग कर पानी के टैंकर की व्यवस्था करनी चाहिए.

पढ़ें-मुख्यमंत्री सहायता कोष में अब तक जमा हुए 241 करोड़ रुपए, CM ने दानदाताओं का किया धन्यवाद

जिससे लोगों को पानी के लिए परेशानी नहीं उठानी पड़े. जिले में जितनी भी गोशाला हैं, उनमें चारे-पानी की भरपूर मात्रा में व्यवस्था होनी चाहिए. सांसद ने कहा कि जिला प्रशासन को मेडिकल, राशन, सब्जी, फल और जितनी भी आवश्यक वस्तु की दुकान हैं उन्हें लॉकडाउन में छूट देनी चाहिए.

सांसद राजोरिया ने कहा कि प्रदेश और जिले के अन्य राज्यों में प्रवासी मजदूर लोग फंसे हुए हैं. ऐसे फंसे हुए मजदूरों के परिजनों से जिला प्रशासन को गांव-गांव से लिस्ट उपलब्ध करानी चाहिए. फंसे हुए प्रवासी मजदूरों को चिन्हित कर उनको वापस घर बुलाना चाहिए. प्रेस वार्ता के अंत में कोविड-19 से लड़ाई लड़ रहे योद्धाओं का सांसद मनोज राजोरिया ने आभार व्यक्त किया. इस मौके पर भाजपा नेता अशोक शर्मा, जिला अध्यक्ष बहादुर सिंह त्यागी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details