धौलपुर.करौली-धौलपुर सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने बुधवार को धौलपुर में प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात कर कोविड-19 वैश्विक महामारी को लेकर चर्चा की. कलेक्टर और एसपी से मुलाकात कर जिले के हालातों का फीडबैक लिया. जिसके बाद केंद्र सरकार की तरफ से जारी की गई एडवाइजरी के बारे में विस्तृत चर्चा की. प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात कर सांसद सर्किट हाउस पहुंचे. जहां पत्रकारों से प्रेस वार्ता के दौरान वो रूबरू हुए.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सांसद राजोरिया ने कहा कि राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे प्रदेश को लेकर काफी चिंतित हैं. पूर्व मुख्यमंत्री की ओर से लगातार धौलपुर जिले का फीडबैक लिया जा रहा है. खासकर गरीब मजदूर और अभावग्रस्त परिवारों के लिए परेशानी नहीं होनी चाहिए. इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री राजे भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं से लगातार मोबाइल संपर्क से हालातों का जायजा ले रही है.
पढ़ें-गहलोत सरकार ने प्रदेश में 6 साल बाद फिर लागू की ये टैक्स व्यवस्था
सांसद ने कहा कि धौलपुर जिले में कोरोना पॉजिटिव केसों में लगातार वृद्धि हो रही है. इस लिहाज से जिला प्रशासन को सख्ती के साथ लॉकडाउन की पालना करवाना चाहिए. प्रशासन की तरफ से आमजन को और जागरूक भी करना चाहिए. राजस्थान सरकार और प्रशासन को राशन की वितरण व्यवस्था को और सुद्रण और प्रभावी करना चाहिए. जिससे समाज का कोई भी परिवार अछूता नहीं रहे.